08 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी यह ट्रेन
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 03137 कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार तथा 03138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
-03137 कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से 11.25 बजे प्रस्थान कर बैरकपुर से 11.53 बजे, नैहाटी से 12.20 बजे, बण्डेल से 12.50 बजे, बर्द्धमान से 14.00 बजे, दुर्गापुर से 14.55 बजे, आसनसोल से 16.15 बजे, चितरंजन से 16.39 बजे, मधुपुर से 17.19 बजे, जसीडीह से 17.46 बजे, झाझा से 19.00 बजे, क्यिूल से 19.37 बजे, बरौनी जं. से 21.35 बजे,शाहपुर पटोरी से 22.37 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.15 बजे, छपरा से 02.15 बजे, बलिया से 03.38 बजे, रसड़ा से 04.15 बजे, मऊ से 05.08 बजे तथा मोहम्मदाबाद से 05.34 बजे छूटकर आजमगढ़ से 06.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को आजमगढ़ से 08.00 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 08.19 बजे, मऊ से 08.50 बजे, रसड़ा से 09.28 बजे, बलिया से 10.31 बजे, छपरा से 11.50 बजे, हाजीपुर से 13.10 बजे, शाहपुर पटोरी से 14.25 बजे, बरौनी से 17.00 बजे, कियूल से 18.30 बजे, झाझा से 19.35 बजे, जसीडीह से 20.12 बजे, मधुपुर से 20.42 बजे, चितरंजन से 21.22 बजे, आसनसोल 22.50 बजे, दुर्गापुर से 23.23 बजे, दूसरे दिन बर्द्धमान से 01.04 बजे, बण्डेल से 02.13 बजे, नैहाटी से 02.38 बजे तथा बैरकपुर से 02.55 बजे छूटकर कोलकाता 03.50 बजे पहुॅचेगी। इस गाडी की संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments