छत से चल रहे थे इशारे, देखते ही पिता ने प्रेमी और बेटी को गोलियों से भूना
On
मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के बधौली गांव में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेमी की मस्जिद के बाहर व घर जाकर अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।इस सनसनीखेज वारदात से गांव में भगदड़ मच गई। पुलिस के सामने आरोपी ने अपना जुल्म कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी तौसिन ने बताया कि उसकी बेटी का आरिफ के साथ करीब तीन महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह बेटी को कई बार समझाया, लेकिन नहीं मानी। आरिफ के पिता से भी बात की, लेकिन उन्होंने भी आरिफ को नहीं रोका। शुक्रवार की रात मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद आरिफ अपने घर की तरफ जा रहा था, जबकि उसकी बेटी घर की छत पर खड़ी थी। दोनों में इशारे हो रहे थे। इसको देख तौसिन आपा खो बैठा और दौड़कर घर पहुंच गया। घर से तमंचा लाया और फिर भीड़ के बीच वारदात को अंजाम दे डाला।
Tags: मेरठ
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments