ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिक्षिका की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
On
मऊ। बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के नसोपुर गांव की है।
बताया जा रहा है कि बीआर इंटर कालेज वलीदपुर के प्रधानाचार्य पुरानी तहसील निवासी जय नारायण द्विवेदी की पत्नी रीता द्विवेदी (50) आदेडीह स्थित जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका थी। सोमवार की सुबह वह अपने पुत्र के साथ स्कूल जा रहीं थीं। नसोपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रेैक्टर ने सामने से इनडी बाइक में टक्कर मार दिया। इससे शिक्षिका व पुत्र दोनों सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर शिक्षिका को रौंदते हुए फरार हो गया। वही, बाइक चला रहा बेटा प्रखर द्विवेदी घायल हो गया। सदर अस्पताल से उसे वाराणसी रेफर किया गया है।
Tags: मऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments