STF को मिली बड़ी सफलता, सवा लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर
On
लखनऊ। STF लखनऊ की टीम ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ में सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को मार गिराया। STF का उससे आमना सामना कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र अंतर्गत कादीपुर पुल के समीप हुआ। बदमाश के पास से एक बाइक और दो प्रतिबंधित असलहे बरामद किए गए हैं।
प्रतापगढ़ के आजाद नगर मोहल्ला निवासी गुफरान पर सुल्तानपुर पुलिस ने 25 हजार तो बेल्हा पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। दो दिन पहले ही एडीजी प्रयागराज ने 50 हजार रुपया इनाम की राशि और बढ़ाई थी, लिहाजा कुल इनाम सवा लाख रुपये हो गया था। गुरफान के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास तथा लूट के एक दर्जन से अधिक प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले में दर्ज हैं। इन दोनों जिलों के साथ एसटीएफ भी उसकी तलाश कर रही थी।
मंगलवाल की सुबह एसटीएफ लखनऊ के डिप्टी एसपी डीके शाही की अगुवाई में कादीपुर पुल के पास टीम ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ की तरफ से की गई फायरिंग में कमर में गोली लगने से बदमाश ढेर हो गया। मुठभेड़ स्थल से 9 एमएम और 32 बोर के प्रतिबंधित असलहे बरामद किए गए हैं।
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments