महिला सिपाही को मैसेज भेजकर परेशान करने में दरोगा सस्पेंड
UP News : बरेली में महिला सिपाही को गैरजरूरी मैसेज भेजकर परेशान करने और दुर्व्यवहार के मामले में भमोरा थाने के दरोगा चंद्रपाल फंस गए हैं। महिला सिपाही ने साक्ष्यों के साथ शिकायत की थी। इस पर एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भमोरा थाने के दरोगा चंद्रपाल सिंह के खिलाफ एक महिला सिपाही ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत की थी कि दरोगा अक्सर उससे दुर्व्यवहार करते हैं। कुछ समय से दरोगा उसका व्हाट्सएप नंबर मांग रहे थे। सिपाही ने उनके पद का लिहाज करके नंबर दे दिया तो व्हाट्सएप पर अनावश्यक मैसेज करने लगे। दरोगा के मैसेज से वह परेशान हो गई। दरोगा की हरकतें बंद नहीं हुईं तो महिला सिपाही ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मामले की जांच कराई तो दरोगा पर लगे आरोप काफी हद तक सही साबित हुए। इससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने की स्थिति मिली। एसएसपी ने दायित्वों के विपरीत कार्य कर स्वेच्छाचारिता और कदाचार का परिचय देने पर दरोगा चंद्रपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीओ आंवला को विभागीय जांच सौंपी है।
Comments