पत्नी निकाल रही थी खाना, पति ने उठाया खौफनाक कदम
हरदोई। बाज़ार से घर पहुंचे पति के लिए पत्नी खाना निकाल रही थी, तब तक पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली। इससे घर में कोहराम मच गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
सुरसा थाने के बहरैया गांव निवासी अधेड़ ऋषिनाथ पुत्र शिवराज खेती-किसानी करता था। परिवार में उसकी पत्नी रिक्खो और दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। ऋषिनाथ के भाई बंधा ने बताया कि सोमवार को ऋषिनाथ रामपुर निवासी मेवाराम के साथ बाज़ार गया हुआ था। वहां से वापस लौटा तो पत्नी रिक्खो ने पहले पानी दिया। फिर खाना निकालने लगी। इसी बीच ऋषिनाथ वहां से उठा और पड़ोस के कमरे में जा कर उसे अंदर से बंद फांसी लगा ली।पत्नी के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़ आए। पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पूछताछ की। ऋषिनाथ ने ऐसा क्यों किया ? इसका किसी को कुछ भी नहीं पता। फिलहाल सारे मामले की जांच की जा रही है।
Comments