मौत ने किशोर की जिंदगी पर ऐसे मारा झपट्टा, देखने वालों के उड़ गये होश
Noida News : थोड़ी सी लापरवाही एक किशोर की जान ले ली। मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र का है। किशोर रविवार की रात उस समय हादसे का शिकार हुआ, जब वह अपने घर की तीसरी मंजिल पर ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर संगीत सुनते हुए नृत्य कर रहा था। इस दौरान उसे छत के खत्म होने का अहसास नहीं रहा और वह नीचे गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
मीडिया रिपोर्ट के मुताविक, सेक्टर-29 में रहने वाला सौमित्र विश्वास ईयरफोन लगाकर अपने घर की छत पर संगीत सुनते हुए डांस कर रहा था। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। घटना में गंभीर रूप से घायल सौमित्र को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-20 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, घटना से किशोर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Comments