यात्रियों की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन का संचलन, संरचना एवं समय परिवर्तित

यात्रियों की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन का संचलन, संरचना एवं समय परिवर्तित


गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों का संचलन परिवर्तित नम्बर, परिवर्तित संरचना एवं परिवर्तित समयानुसार किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 
वर्तमान में 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 11 अप्रैल, 2021 से परिवर्तित नम्बर 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक विशेष गाड़ी के नम्बर से तथा 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 12 अप्रैल, 2021 से 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक विशेष गाड़ी के नम्बर से चलायी जायेगी। 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक विशेष गाड़ी का संचलन 09, 10 एवं 11 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से नहीं किया जायेगा।
परिवर्तित नम्बर एवं परिवर्तित समयानुसार 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक गाड़ी 11 अप्रैल, 2021 से प्रतिदिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05.23 बजे प्रस्थान कर भुसावल से 12.10 बजे, खण्डवा से 14.20 बजे, इटारसी से 16.40 बजे, भोपाल से 18.25 बजे, झांसी से 22.18 बजे, उरई से 23.42 बजे, दूसरे दिन पोखरायां से 00.37 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 03.40 बजे, ऐषबाग से 06.10 बजे, बादषाहनगर से 06.50 बजे, गोण्डा से 09.05 बजे, बभनान से 09.48 बजे, बस्ती से 10.23 बजे तथा खलीलाबाद से 10.47 बजे छूटकर गोरखपुर से 11.45 बजे पहुँचेगी। जबकि परिवर्तित नम्बर एवं परिवर्तित समयानुसार 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 12 अप्रैल, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 22.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 23.10 बजे, बस्ती से 23.39 बजे, दूसरे दिन बभनान से 00.04 बजे, गोण्डा से 01.00 बजे, बादषाहनगर से 03.17 बजे, ऐशबाग से 04.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.30 बजे, पोखराया से 07.33 बजे, उरई से 08.12 बजे, झांसी से 11.03 बजे, भोपाल से 14.50 बजे, इटारसी से 16.30 बजे, खण्डवा से 19.10 बजे तथा भुसावल से 21.10 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 04.35 बजे पहुँचेगी। संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी  के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित 21 कोच लगाये जायेंगे।
वर्तमान में 01016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक विशेष गाड़ी 11 अप्रैल, 2021 से परिवर्तित नम्बर 02537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट दैनिक विशेष गाड़ी के नम्बर से तथा 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर दैनिक विशेष गाड़ी 11 अप्रैल, 2021 से परिवर्तित नम्बर 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक विशेष गाड़ी के नम्बर से चलायी जायेगी। 01015 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक विशेष गाड़ी का संचलन 09 एवं 10 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से नहीं किया जायेगा। परिवर्तित नम्बर एवं परिवर्तित समयानुसार 02537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 11 अप्रैल, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 17.45 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 18.26 बजे, बस्ती से 18.55 बजे, बभनान से 19.20 बजे, मनकापुर से 19.46 बजे, गोण्डा से 20.30 बजे, बाराबंकी से 22.05 बजे, बादषाहनगर से 22.43 बजे, ऐशबाग से 23.35 बजे, दूसरे दिन उन्नाव से 00.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 01.35 बजे, काल्पी से 02.47 बजे, ऊरई से 03.16 बजे, झांसी से 05.38 बजे, ललितपुर से 06.45 बजे, बीना से 07.45 बजे, गंज बसोदा से 08.20 बजे, विदिषा से 08.48 बजे, भोपाल से 10.05 बजे, हबीबगंज से 10.20 बजे, मण्डी दीप से 10.35 बजे, होशंगाबाद से 11.30 बजे, इटारसी से 12.00 बजे, तीमरनी से 12.45 बजे, हरदा से 13.02 बजे, खिरकिया से 13.30 बजे, खण्डवा से 14.40 बजे, बुरहानपुर से 15.35 बजे, रावेर से 15.55 बजे, भुसावल से 17.00 बजे, जलगांव से 17.30 बजे, पचोरा से 18.05 बजे, चालीसगांव से 18.45 बजे, मनमाड से 19.40 बजे, नासिक रोड से 20.40 बजे, कल्याण से 23.10 बजे तथा थाणे से 23.35 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.10 बजे पहुँचेगी।परिवर्तित नम्बर एवं परिवर्तित समयानुसार 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 11 अप्रैल, 2021 से प्रतिदिन लोकमान्य तिलक से 00.35 बजे प्रस्थान कर थाणे से 01.00 बजे, कल्याण से 01.20 बजे, नासिक रोड से 04.05 बजे, मनमाड से 05.05 बजे, चालीसगांव से 06.10 बजे, पचोरा से 06.35 बजे, जलगांव से 07.25 बजे, भुसावल से 08.00 बजे, रावेर से 08.35 बजे, बुरहानपुर से 08.50 बजे, खण्डवा से 10.15 बजे, खिरकिया से 11.12 बजे, हरदा से 11.40 बजे, तिमरनी से 11.55 बजे, इटारसी से 13.00 बजे, होषंगाबाद से 13.20 बजे, मण्डी दीप से 14.15 बजे, हबीबगंज से 14.40 बजे, भोपाल से 15.00 बजे, विदिषा से 15.37 बजे, गंज बसोदा से 16.15 बजे, बीना से 17.20 बजे, ललितपुर से 18.01 बजे, झांसी से 19.15 बजे, उरई से 20.42 बजे, कालपी से 21.12 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.15 बजे, उन्नाव से 00.44 बजे, ऐशबाग से 01.52 बजे, बादषाहनगर से 02.14 बजे, बाराबंकी से 02.47 बजे, गोण्डा से 04.02 बजे, मनकापुर से 04.26 बजे, बभनान से 04.52 बजे, बस्ती से 05.22 बजे तथा खलीलाबाद से 05.46 बजे छूटकर गोरखपुर 07.05 बजे बजे पहुँचेगी। संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा पेन्ट्रीकार के 01 कोच सहित 22 कोच लगाये जायेंगे। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे