यह क्या... दरोगा की ऐसी हरकत

यह क्या... दरोगा की ऐसी हरकत


गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ में मंगलवार की रात एक घर में घुसकर जबरन युवती को गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे दरोगा को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया। किसी तरह दरोगा अपनी मोबाइल व पिस्टल छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने बुधवार की सुबह बरामद कर लिया। 
गाहासाड़ के रंजीतवा टोला पर मंगलवार की रात 12 बजे स्कार्पियो पर सवार तीन लोग पहुंचे। वहां वर्दीधारी दरोगा एक व्यक्ति के घर में घुस गया। आरोप है कि दरोगा घर की युवती को पिस्टल के बल पर गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर युवती के परिजन जग गए। विरोध पर दरोगा वर्दी का धौंस दिखाने लगा। इस बीच, जुटे आस-पास के लोगों ने दरोगा को पकड़ लिया। इस पर दरोगा मारपीट करने लगा, जबाब में ग्रामीणों ने दरोगा को पीटना शुरू किया। इस बीच, दरोगा के साथ आये दो युवक भागने लगे। फिर, दरोगा भी अपनी सरकारी पिस्टल व मोबाइल छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस ने दरोगा को स्कार्पियो समेत पकड़ ली। बुधवार की सुबह ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस दरोगा के पिस्टल को कब्जे में ले सकी।

Post Comments

Comments