पानी की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित, 05 जुलाई को एक ट्रेन निरस्त; कई का बदला रूट

पानी की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित, 05 जुलाई को एक ट्रेन निरस्त; कई का बदला रूट


गोरखपुर। पूर्व मध्य रेलवे के सगौली-मझौलिया स्टेशनों के मध्य रेल पुल सं. 248 पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

निरस्तीकरण
-05 जुलाई, 2021 को मंडुवाडीह से चलने वाली 05162 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-05 जुलाई, 2021 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन
-04 जुलाई, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-04 जुलाई, 2021 को जलन्धर सिटी से प्रस्थान करने वाली 05252 जलन्धर सिटी-दरभंगा विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलायी जायेगी।
-04 जुलाई, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 05274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलायी जायेगी।
-05 जुलाई, 2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-05 जुलाई, 2021 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जायेगी।
-05 जुलाई, 2021 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-05 जुलाई, 2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-05 जुलाई, 2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-05 जुलाई, 2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-05 जुलाई, 2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-04 जुलाई, 2021 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05655 कामख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जायेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने