कई स्पेशल ट्रेनों की संचलन अवधि का विस्तार, कुछ का समय परिवर्तन

कई स्पेशल ट्रेनों की संचलन अवधि का विस्तार, कुछ का समय परिवर्तन

 


गोरखपुर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये निम्नलिखित पूजा स्पेशल गाड़ियों की संचलन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-08311 संभलपुर-मंडुवाडीह पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2020 तक चलाई जायेगी।
-08312 मंडुवाडीह-संभलपुर पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर,2020 तक चलाई जायेगी।
-09057 ऊधना-मंडुवाडीह पूजा विशेष गाड़ी 25 दिसम्बर,2020 तक चलाई जायेगी।
-09058 मंडुवाडीह-ऊधना पूजा विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर,2020 तक चलाई जायेगी।
-01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक चलायी जायेगी।
-01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 02 जनवरी, 2021 तक चलायी जायेगी।
-02167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह दैनिक पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक चलायी जायेगी।
-02168 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक पूजा विशेष गाड़ी 01 जनवरी, 2021 तक चलायी जायेगी।
-02135 पुणे-मंडुवाडीह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2020 तक संशोधित रेक संरचना से चलायी जायेगी। 
परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जायेगा।
-02136 मंडुवाडीह-पुणे साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2020 तक संशोधित रेक संरचना से चलायी जायेगी। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जायेगा।
-01407 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 दिसम्बर, 2020 तक चलायी जायेगी।
-01408 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक चलायी जायेगी।
-01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक चलायी जायेगी।
-01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक पूजा 
विशेष गाड़ी 01 जनवरी, 2021 तक चलायी जायेगी।
-02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक चलायी जायेगी।
-02165 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 01 जनवरी, 2021 तक चलायी जायेगी।
-01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक चलायी जायेगी।
-01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 02 जनवरी, 20210 तक चलायी जायेगी।
-02031 पुणे-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 दिसम्बर, 2020 तक संशोधित रेक संरचना से चलायी जायेगी। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जायेगा।
-02032 गोरखपुर-पुणे द्विसाप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक संशोधित रेक संरचना से चलायी जायेगी। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जायेगा।

-02143 पुणे-बरौनी द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2020 तक चलायी जायेगी।
-01144 बरौनी-पुणे द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29, दिसम्बर, 2020 तक चलायी जायेगी।

09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 दिसम्बर, 2020 तक उदयपुर से 00.45 बजे प्रस्थान कर राणाप्रताप नगर जं. से 00.54 बजे, मावली से 01.27 बजे, कपसन से 01.55 बजे, चन्देरिया से 02.35 बजे, भीलवाड़ा से 03.30 बजे, बिजय नगर से 04.16 बजे, नसीराबाद से 04.52 बजे, अजमेर से 06.35 बजे, जयपुर से 09.25 बजे, अलवर जं. से 11.13 बजे, रेवाड़ी से 12.53 बजे, गुडगांव से 13.33 बजे, दिल्ली कैंट से 13.59 बजे, दिल्ली से 15.05 बजे, मुरादाबाद से 18.33 बजे, बरेली से 19.57, लखनऊ से 23.45 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 00.38 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, देवरिया सदर से 05.57 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 08.00 बजे, हाजीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.25 बजे, खगड़िया से 13.00 बजे, कटिहार से 15.25 बजे तथा किषनगंज से 17.00 बजे छूटकर न्यू जलपाईगुड़ी 18.35 बजे पहुॅचेगी। 

09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2020 तक न्यू जलपाईगुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर किषनगंज से 09.22 बजे, कटिहार से 11.55 बजे, खगड़िया से 13.45 बजे, समस्तीपुर से 15.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.15 बजे, छपरा से 18.55 बजे, सीवान से 19.50 बजे, देवरिया सदर से 21.01 बजे, गोरखपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 02.10 बजे, लखनऊ से 03.20 बजे, बरेली से 06.59 बजे, मुरादाबाद से 08.46 बजे, दिल्ली से 12.20 बजे, दिल्ली कैंट से 12.50 बजे, गुडगांव से 13.08 बजे, रेवाड़ी से 15.15 बजे, अलवर जं. से 16.17 बजे, जयपुर से 19.20 बजे, अजमेर से 21.45 बजे, नसीराबाद से 22.11 बजे, बिजयनगर से 22.43 बजे, भीलवाड़ा से 23.47 बजे, तीसरे दिन चन्देरिया से 01.00 बजे, कपसन से 01.47 बजे, मावली से 02.15 बजे, राणाप्रताप नगर से 02.49 बजे छूटकर उदयपुर 03.15 बजे पहुॅचेगी। 

-02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2020 तक बरौनी से 22.51 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 23.40 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.35 बजे, हाजीपुर से 01.31 बजे, सोनपुर से 01.43 बजे, छपरा से 03.10 बजे, सीवान से 04.05 बजे, भटनी से 04.44 बजे, देवरिया सदर से 05.07 बजे, गोरखपुर से 06.35 बजे, खलीलाबाद से 07.15 बजे, बस्ती से 07.44 बजे, मनकापुर से 08.28 बजे, गोण्डा से 09.05 बजे, बाराबंकी 10.27 बजे, बाद बादशाहनगर, ऐशबाग से 11.50 बजे, उन्नाव से 12.42 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 13.22 बजे, पोखराया से 14.15 बजे, उरई से 14.52 बजे, झांसी से 16.45 बजे, ललितपुर से 17.50 बजे, कुरवई केठोरो से 19.07 बजे, भोपाल से 21.00 बजे, इटारसी से 22.50 बजे, घोराडोंगरी से 23.58 बजे, तीसरे दिन बेतुल से 01.21 बजे, अमला से 01.43 बजे, नागपुर से 04.00 बजे, सेवाग्राम से 05.00 बजे, चन्द्रपुर से 06.40 बजे, बल्लारशाह 7.45 बजे, सिरपुर कागजनगर से 08.51 बजे, बेलमपल्ली से 09.10 बजे, मनचेरल से 09.20 बजे, रामागुंडम से 09.30 बजे, वारंगल से 11.00 बजे, खम्मम से 12.30 बजे, विजयवाड़ा से 15.30 बजे, चिराला से 16.50 बजे, आनगोले से 17.25 बजे, नेल्लोर से 18.50 बजे, गुडूर से 19.50 बजे, चेन्नई सेण्ट्रल से 23.10 बजे, चैथे दिन काटपाडी से 01.10 बजे, जोलारपेट्टई से 02.25 बजे, सेलम से 03.55 बजे, इरोड से 05.00 बजे, तिरूप्पुर से 05.45 बजे, कोयम्बटूर से 06.50 बजे, पालघाट से 08.00 बजे, ओट्टाप्पलम से 08.25 बजे, वाडाकानचेरी से 09.17 बजे, त्रिषूर से 09.35 बजे, इरिन्जलाकुडा से 09.55 बजे, चलाकुडी से 10.03 बजे, अंगामाली से 10.23 बजे, अलुवा से 10.35 बजे तथा एर्नाकुलम टाउन से 11.00 बजे छूटकर एर्नाकुलम जं0 11.30 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 03 जनवरी, 2021 तक एर्नाकुलम से 10.15 बजे प्रस्थान कर अलुवा से 10.37 बजे, अंगामाली से 10.47 बजे, चलाकुडी से 11.01 बजे, इरिन्जलाकुडा से 11.09 बजे, त्रिशूर से 11.33 बजे, वाडाकानचेरी से 11.54 बजे, ओट्टाप्पलम से  13.00 बजे, पालघाट से 13.40 बजे, कोयम्बटूर से 15.25 बजे, तिरूप्पुर से 16.10 बजे, इरोड से 17.05 बजे, सेलम से 18.05 बजे, जोलारपेट्टई से 19.53 बजे, काटपाडी से 21.13 बजे, चेन्नई सेण्ट्रल से 23.30 बजे, दूसरे दिन गुडूर से 01.43 बजे, नेल्लौर से 02.15 बजे, आनगोले से 03.40 बजे, विजयवाड़ा से 05.40 बजे, खम्मम से 07.32 बजे, वारंगल से 08.43 बजे, रामगुंडम से 09.56 बजे, मनचेरल से 10.08 बजे, बेलमपल्ली से 10.22 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.51 बजे, बल्लारशाह से 12.55 बजे, चन्द्रपुर से 13.15 बजे, सेवाग्राम से 15.00 बजे, नागपुर से 16.35 बजे, अमला से 19.00 बजे, बेतुल से 19.20 बजे, घोराडांेगरी से 19.56 बजे, इटारसी से 22.05 बजे, तीसरे दिन भोपाल से 00.05 बजे, ललितपुर से 02.45 बजे, झांसी से 04.25 बजे, उरई से 06.00 बजे, पोखरायां से 06.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 08.40 बजे, उन्नाव से 09.07 बजे, ऐशबाग से 10.20 बजे, बादषाहनगर से 10.42 बजे, बाराबंकी से 11.35 बजे, गोण्डा से 12.55 बजे, मनकापुर से 13.29 बजे, बस्ती से 14.18 बजे, खलीलाबाद से 14.44 बजे, गोरखपुर से 15.55 बजे, देवरिया सदर से 17.01 बजे, भटनी से 07.30 बजे, सीवान से 18.12 बजे, छपरा से 19.27 बजे, सोनपुर से 20.30 बजे, हाजीपुर से 20.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.55 बजे तथा समस्तीपुर 22.50 बजे छूटकर चैथे दिन बरौनी 00.05 बजे पहुंचेगी।

-04724 भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल विशेष गाड़ी 1 दिसम्बर, 2020 से भिवानी से 19.40 बजे प्रस्थान कर खरक से 20.03 बजेे, कलनौर कलां से 20.14 बजे, लहली से 20.23 बजे, रोहतक से 20.58 बजे, सम्पला से 21.17 बजे, बहादुरगढ़ से 21.33 बजे, शकूरबस्ती से 21.59 बजे, दिल्ली किशनगंज से 22.13 बजे, दिल्ली से 22.50 बजे, दिल्ली शहादरा से 23.06 बजे, गाजियबाद से 23.34 बजे, दूसरे दिन अलीगढ़ से 00.48 बजे, टुण्डला से 02.00 बजे, फिरोजाबाद से 02.25 बजे, शिकोहाबाद से 02.55 बजे, मैनपुरी से 03.55 बजे, भोंगांव से 04.17 बजे, फर्रूखाबाद से 07.45 बजे, फतेहगढ़ से 08.02 बजे, कमलागंज से 06.16 बजे, गुरसहायगंज से 08.33 बजे, कन्नौज से 09.00 बजे, बिल्हौर से 09.31 बजे, बर्राजपुर से 09.50 बजे, कानपुर अनवरगंज से 10.52 बजे छूटकर कानपुरा सेन्ट्रल 11.35 बजे पहुॅचेगी। 

04723 कानपुर सेन्ट्रल विशेष-भिवानी विशेष गाड़ी 1 दिसम्बर, 2020 कानपुर सेन्ट्रल विशेष से 17.15 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज से 17.33 बजे, कल्याणपुर से 17.43 बजे, बर्राजपुर से 18.04 बजे, बिल्हौर से 18.23 बजे, कन्नौज से 18.45 बजे, गुरसहायगंज से 19.07 बजे, कमालगंज से 19.30 बजे, फतेहगढ़ से 19.58 बजे, फर्रूखाबाद से 20.25 बजे, भोंगांव से 21.45 बजे, मैनपुरी से 22.10 बजे, शिकोहाबाद से 23.30 बजे, फिरोजाबाद से 23.55 बजे, दूसरे दिन टुण्डला से 00.55 बजे, अलीगढ़ से 02.05 बजे, गाजियाबाद से 04.25 बजे, दिल्ली शहादरा से 04.48 बजे, दिल्ली से 05.30 बजे, दिल्ली किशनगंज से 05.45 बजे, शकूरबस्ती से 06.01 बजे, बहादुरगढ़ से 06.19 बजे, सम्पला से 06.35 बजे, रोहतक से 08.05 बजे, लहली से 08.25 बजे, कलनौर कलां से 08.36 बजे तथा खरक से 08.49 बजे छूटकर भिवानी 09.25 बजे पहुॅचेगी।

-01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11.30 बजे प्रस्थान कर थाणे से 11.55 बजे, कल्याण से 12.15 बजे, नासिक रोड से 15.00 बजे, मनमाड से 16.15 बजे, चालीसगांव से 17.05 बजे, पचोरा से 17.40 बजे, जलगांव से 18.25 बजे, भुवावल से 19.00 बजे, बुहरानपुर से 19.50 बजे, खण्डवा से 21.02 बजे, इटारसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन पिपरिया से 00.30 बजे, नरसिंहपुर से 01.30 बजे, जबलपुर से 03.00 बजे, कटनी से 04.15 बजे, मैहर से 05.00 बजे, सतना से 05.40 बजे, मानिकपुर से 07.32 बजे, नैनी से 09.05 बजे, प्रयागराज से 10.00 बजे, प्रयागराज रामबाग से 10.17 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11.27 बजे, भुलनपुर से 12.13 बजेे, वाराणसी से 12.45 बजे, वाराणसी सिटी से 12.55 बजे, सारनाथ से 13.08 बजे, औंड़िहार से 13.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 14.15 बजे, युसूफपुर से 14.31 बजे, बलिया से 15.17 बजे, सुरेमनपुर से 16.18 बजे, छपरा से 17.55 बजे, दिघवारा से 19.02 बजे, सोनपुर से 19.29 बजे, हाजीपुर से 19.47 बजे, भगवानपुर से 20.04 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.42 बजे, ढोली से 21.05 बजे, समस्तीपुर से 22.40 बजे, तीसरे दिन लहरिया सराय से 00.15 बजे, दरभंगा से 00.32 बजे, सकरी से 01.00 बजे, तथा मधुबनी से 01.29 बजे छूटकर जयनगर 02.45 बजे पहुॅचेगी। 

01061 जयगनर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी जयनगर से 13.00 बजे प्रस्थान कर मधुबनी से 13.36 बजे, सकरी से 13.52 बजे, दरभंगा से 14.35 बजे, लहरिया सराय से 14.44 बजे, समस्तीपुर से 16.20 बजे, ढ़ोली से 16.44 बजे, मुजफ्फरपुर से 17.20 बजे, भगवानपुर से 17.51 बजे, हाजीपुर से 18.25 बजे, सोनपुर से 18.37 बजे, दिघवारा से 19.02 बजे, छपरा से 20.15 बजे, सुरेमनपुर से 20.44 बजे, बलिया से 21.25 बजे, युसूफपुर से 22.03 बजे, गाजीपुर सिटी से 22.37 बजे, औंड़िहार से 23.10 बजे, सारनाथ से 23.24 बजे, वाराणसी सिटी से 23.47 बजे, दूसरे दिन वाराणसी 00.15 बजे, भुलनपुर से 00.29 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.12 बजे, प्रयागराज रामबाग से 02.43 बजे, प्रयागराज से 03.20 बजे, नैनी से 03.41 बजे, मानिकपुर से 05.15 बजे, सतना से 06.25 बजे, मैहर से 06.56 बजे, कटनी से 07.45 बजे, जबलपुर से 09.10 बजे, नरसिंहपुर से 10.20 बजे, पिपरिया से 11.20 बजे, इटारसी से 12.50 बजे, खण्डवा से 15.15 बजे, बुहरानपुर से 16.10 बजे, भुसावल से 17.15 बजे, जलगांव से 17.45 बजे, मनमाड से 20.00 बजे, नासिक रोड से 20.55 बजे, कल्याण से 23.20 बजे तथा थाणे से 23.45 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.25 बजे पहुॅचेगी।

-02669 एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित समय सारिणी के अनुसार 30 नवम्बर, 2020 से एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल से 17.40 बजे प्रस्थान कर गुडूर से 19.35 बजे, ओंगोले से 21.35 बजे, विजयवाड़ा जं. 23.50 बजे, दूसरे दिन खम्मम से 01.30 बजे, वारंगल से 02.56 बजे, सिरपुर कागजनगर से 05.20 बजे, बल्हारषाह से 07.00 बजे, चन्द्रपुर से 07.20 बजे, सेवाग्राम से 09.02 बजे, नागपुर से 10.30 बजे, बेतुल से 13.00 बजे, इटारसी से 15.45 बजे, पिपरियां से 16.45 बजे, जबलपुर से 19.10, कटनी से 20.30 बजे, सतना से 21.55 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज 02.10 बजे, भदोही से 03.56 बजे, वाराणसी से 05.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.38 बजे तथा बलिया से 07.58 बजे छूटकर छपरा 08.35 बजे पहुॅचेगी। 

02670 छपरा-एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी परिवर्तित समय सारिणी के अनुसार 30 नवम्बर, 2020 से छपरा से 21.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 22.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.20 बजे, दूसरे दिन वाराणसी जं. 01.20 बजे, भदोही से 02.03 बजे, प्रयागराज 04.30 बजे, सतना से 07.15 बजे, कटनी से 08.35 बजे, जबलपुर से 10.20 बजे, पिपरियां से 12.25 बजे इटारसी से 13.35 बजे, बेतुल से 15.10 बजे, नागपुर से 18.20 बजे, सेवाग्राम से 19.20 बजे, चन्द्रपुर से 21.07 बजे, बल्हारशाह से 22.15 बजे, सिरपुर कागजनगर से 23.00 बजे, तीसरे दिन वारंगल से 01.35 बजे, खम्मम से 03.05 बजे, विजयवाड़ा जं. 05.25 बजे तथा ओंगोले से 07.15 बजे, तथा गुडूर से 09.00 बजे छूटकर एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल 11.30 बजे पहुॅचेगी। 

-05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार गोरखपुर से प्रतिदिन 23.20 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 23.57 बजे, दूसरे दिन गौरीबाजार से 00.12 बजे, देवरिया  सदर से 00.35 बजे, भटनी से 01.01 बजे, सलेमपुर से 01.15 बजे, लार रोड से 01.28 बजे, बेल्थरा रोड से 01.44 बजे, इंदारा से 02.13 बजे, मऊ से 02.35 बजे, दुल्लहपुर से 02.57 बजे, औंड़िहार से 03.30 बजे, वाराणसी सिटी से 04.04 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, मंडुवाडीह से 04.38 बजे, भुलनपुर से 04.50 बजे, माधोसिंह से 05.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 06.00 बजे, हंडिया खास से 06.33 बजे, प्रयागराज रामबाग से 07.50 बजे, प्रयागराज से 08.22 बजे, भरवारी से 08.49 बजे, सिराथु से 09.05 बजे, खागा से 09.26 बजे, फतेहपुर से 09.51 बजे, बिन्दकी रोड से 10.12 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल से 11.05 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 11.52 बजे पहुॅचेगी। 

05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन 16.40 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 17.00 बजे, बिन्दकी रोड से 17.45 बजे, फतेहपुर से 18.12 बजे, खागा से 18.42 बजे, सिराथु से 19.10 बजे, भरवारी से 19.27 बजे, प्रयागराज से 21.05 बजे, प्रयागराज रामबाग से 21.20 बजे, हंडिया खास से 22.13 बजे, ज्ञानपुर रोड सेे 22.38 बजे, माधोसिंह से 22.56 बजे, भुल्लनपुर 23.32 बजे, मंडुवाडीह से 23.44 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 00.15 बजे, वाराणसी सिटी से 00.28 बजे, औंड़िहार से 01.03 बजे, दुल्लहपुर 01.38 बजे, मऊ जं. 02.05 बजे, इंदारा से 02.25 बजे, बेल्थरा रोड से 02.50 बजे, लार रोड से 03.18 बजे, सलेमपुर से 03.37 बजे, भटनी से 04.05 बजे, देवरिया सदर से 04.33 बजे, गौरी बाजार से 04.53 बजे, चैरी चैरा से 05.08 बजे छूटकर गोरखपुर 06.10 बजे पहुॅचेगी। इन गाड़ियों की संचनल का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी। 

-05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार लखनऊ जं. से प्रतिदिन 23.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ सिटी से 23.27 बजे, बादहनगर से 23.49 बजे दूसरे दिन बाराबंकी से 00.22 बजे, बुढ़वल से 00.48 बजे, गोण्डा से 02.20 बजे, मनकापुर से 02.45 बजे, बस्ती सेे 03.50 बजे, खलीलाबाद से 04.30 बजे, जगबबेला से 05.20 बजे, डोमिनगढ़ से  5.35 बजे, गोरखपुर से 06.20 बजे, गोरखपुर कैंट से 06.35 बजे, चैरी चैरा से 07.04 बजे, गौरीबाजार से 07.36 बजे, देवरिया सदर से 07.52 बजे, भटनी से 08.27 बजे, सलेमपुर से 08.44 बजे, लाररोड से 08.57 बजे, बेल्थरा रोड 09.13 बजे, किड़िहरापुर से 09.29 बजे, इंदारा से 09.49 बजे, मऊ से 10.15 बजे, दुल्लहपुर से 10.42 बजे, जखनियां से 10.55 बजे, सादात से 11.09 बजे, औंड़िहार से 11.37 बजे तथा सारनाथ से 12.01 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 12.20 बजे पहुॅचेगी। 

05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार वाराणसी सिटी से प्रतिदिन 17.00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 17.09 बजे, औंड़िहार से 17.32 बजे, सादात से 17.54 बजे, जखनियां से 18.12 बजे, दुल्लहपुर से 18.25 बजे, मऊ से 18.55 बजे, इंदारा से 19.12 बजे, किड़िहरापुर से 19.28 बजे, बेल्थरा रोड से 19.44 बजे, लाररोड से 20.00 बजे, सलेमपुर से 20.13 बजे, भटनी से 20.45 बजे, देवरिया सदर से 21.15 बजे, गौरीबाजार से 21.36 बजे, चैरी चैरा से 21.51 बजे, गोरखपुर से 23.05 बजे, डोमिनगढ़ से 23.19 बजे, जगतबेला से 23.32 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.10 बजे, बस्ती से 00.40 बजे, मनकापुर से 01.50 बजे, गोण्डा से 02.30 बजे, बुढ़वल 03.37 बजे, बाराबंकी से 04.30 बजे, गोमतीनगर से 05.12 बजे, बादशाहनगर से 05.29 बजे तथा लखनऊ सिटी से 05.43 बजे छूटकर लखनऊ जं. 06.15 बजे पहुॅचेगी। इन गाड़ियों की संचलन का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी। 

-02229 लखनऊ जं.-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, 2020 से लखनऊ जं. से 22.00 बजे प्रस्थान कर आलमनगर से 22.55 बजे, हरदोई से 23.39 बजे, दूसरे दिन शाहजहांपुर से 00.40 बजे, बरेली से 01.45 बजे, रामपुर से 02.40 बजे, मुरादाबाद से 03.33 बजे, हापुड़ से 05.05 बजे तथा गाजियाबाद से 06.01 बजे छूटकर नई दिल्ली से 06.45 बजे पहुॅचेगी। 

02230 नई दिल्ली-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, 2020 से नई दिल्ली से 22.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 22.45 बजे, हापुड़ से 23.25 बजे, मुरादाबाद से 01.33 बजे, रामपुर से 01.42 बजे, बरेली से 02.39 बजे, शाहजहांपुर से 03.47 बजे, हरदोई से 04.45 बजे तथा आलमनगर से 06.17 बजे छूटकर लखनऊ जं. 06.50 बजे पहुॅचेगी। 

-02180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, 2020 से आगरा फोर्ट से 06.31 बजे प्रस्थान कर यमुना ब्रिज आगरा से 06.44 बजे, टुण्डला से 07.22 बजे, फिरोजाबाद से 07.39 बजे, षिकोहाबाद से 07.54 बजे, इटावा से 08.26 बजे, भरथना से 08.42 बजे, फफुन्द से 09.15 बजे, झिन्झक से 09.30 बजे, रूरा से 09.45 बजे, पनकी धाम से 10.06 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 10.50 बजे तथा उन्नाव से 11.20 बजे छूटकर लखनऊ जं. 12.25 बजे पहुॅचेगी। 02179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, 2020 से लखनऊ जं. से 15.55 बजे प्रस्थान कर उन्नाव से 16.46 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.25 बजे, पनकी धाम से 17.44 बजे, रूरा से 18.05 बजे, झिन्झक से 18.19 बजे, फफुन्द से 18.34 बजे, भरथना से 19.00 बजे, इटावा से 19.20 बजे, शिकोहाबाद से 19.57 बजे, फिरोजाबाद से 20.17 बजे, टुण्डला से    20.50 बजे तथा यमुना ब्रिज आगरा से 21.12 बजे छूटकर आगरा फोर्ट 11.49 बजे पहुॅचेगी।
                                                        
-05251 दरभंगा-जलन्धर सिटी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 03.30 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 04.26 बजे, रक्सौल से 05.38 बजे, सगौली से 06.08 बजे, बेतिया से 06.28 बजे, नरकटियागंज से 07.20 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, सीतापुर से 16.23 बजे, बरेली से 19.17 बजे, मुरादाबाद से 21.00 बजे, लक्सर से 23.17 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 00.35 बजे, अम्बाला कैंट से 02.16 बजे, तथा लुधियाना से 04.03 बजे छूटकर जलन्धर सिटी 05.10 बजे पहुॅचेगी। 

05252 जलन्धर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक रविवार को जालन्धर सिटी से 09.25 बजे प्रस्थान कर लुधियाना से 10.30 बजे, अम्बाला कैंट से 13.02 बजे, सहारनपुर से 14.30 बजे, लक्सर से 15.22 बजे, मुरादाबाद से 18.03 बजे, बरेली से 19.27 बजे, सीतापुर से 22.58 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 04.35 बजे, नरकटियागंज से 07.13 बजे, बेतिया से 07.42 बजे, सगौली से 08.02 बजे, रक्सौल से 08.33 बजे, सीतामढ़ी से 09.50 बजे छूटकर दरभगा 11.35 बजे पहुॅचेगी। 

05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक रविवार को सहरसा से 03.16 बजे प्रस्थान कर सेमरी बख्तियारपुर से 03.33 बजे, मानसी से 04.08 बजे, खगड़िया से 04.20 बजे, हसनपुर रोड से 04.58 बजे, रूसेराघाट से 05.25 बजे, समस्तीपुर से 06.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 07.20 बजे, हाजीपुर से 08.20 बजे, सोनपुर से 08.32 बजे, छपरा से 10.25 बजे, सीवान से 11.20 बजे, भटनी से 12.15 बजे, देवरिया सदर से 12.45 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, बस्ती से 15.49 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, सीतापुर से 20.25 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे, लक्सर से 03.50 बजे, सहारनपुर से 05.10 बजे, अम्बाला कैंट से 06.55 बजे, चण्डीगढ़ से 08.00 बजे, लुधियाना से 11.30 बजे, जलन्धर सिटी से 12.40 बजे तथा व्यास से 13.39 बजे छूटकर अमृतसर 14.40 बजे पहुॅचेगी। 

05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर व्यास से 18.17 बजे, जलन्धर सिटी से 19.07 बजे, लुधियाना से 20.15 बजे, चण्डीगढ़ से 23.20 बजे, दूसरे दिन अम्बाला कैंट से 00.25 बजे, सहारनपुर से   02.20 बजे, लक्सर से 03.07 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.53 बजे, सीतापुर से 11.23 बजे, गोण्डा से 14.़15 बजे, बस्ती से 15.25 बजे, गोरखपुर से 17.00 बजे, देवरिया सदर से 17.56 बजे, भटनी से 18.27 बजे, सीवान से 19.10 बजे, छपरा से 20.30 बजे, सोनपुर से 21.42 बजे, हाजीपुर से 21.57 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.50 बजे, समस्तीपुर से 23.50 बजे, तीसरे दिन रूसेराघाट से 00.14 बजे, हसनपुर रोड से 00.30 बजे, खगड़िया से 01.20 बजे, मानसी से 01.43 बजे तथा सेमरी बख्तियारपुर से 02.28 बजे छूटकर सहरसा 03.05 बजे पहुॅचेगी। 

05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से 14.32 बजे प्रस्थान सेमरी बख्तियारपुर से 14.50 बजे, मानसी से 15.40 बजे, खगड़िया से 15.52 बजे, बेगूसराय से 16.20 बजे, बरौनी से 17.00 बजे, समस्तीपुर से 18.23 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.08 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.13 बजे, सगौली से 21.31 बजे, बेतिया से 21.51 बजे, नरकटियागंज से 22.38 बजे, हरीनगर से 23.00 बजे, बगहा से 23.24 बजे, दूसरे दिन कप्तानगंज से 01.21 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, बस्ती से 03.43 बजे, मनकापुर से 04.36 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, सीतापुर से 08.23 बजे, चन्दौसी से 13.57 बजे, मुरादाबाद से 15.15 बजे, हापुड़ से 16.50 बजे तथा गाजियाबाद से 17.43 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुॅचेगी। 

05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे गाजियाबाद से 00.23 बजे,  हापुड़ 01.10 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 03.55 बजे, सीतापुर से 08.30 बजे, गोण्डा से 11.30 बजे, मनकापुर से 11.54 बजे, बस्ती से   12.53 बजे, गोरखपुर से 15.05 बजे, कप्तानगंज से 15.55 बजे, बगहा से 17.22 बजे, हरीनगर से 17.45 बजे, नरकटियागंज से 18.10 बजे, बेतिया से 18.44 बजे, सगौली से 19.03 बजे, बापूधाम मोतीहारी से    19.21 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.55 बजे, समस्तीपुर से 22.50 बजे, बरौनी से 23.55 बजे, तीसरे दिन बेगूसराय से 00.13 बजे, खगड़िया से 01.15 बजे, मानसी से 01.43 बजे तथा सेमरी बख्तियारपुर से 02.28 बजे छूटकर सहरसा 03.05 बजे पहुॅचेगी। 

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या