पूर्ववत रहेगा इन ट्रेनों का संचलन दिवस, समय एवं रेक संरचना, लेकिन...

पूर्ववत रहेगा इन ट्रेनों का संचलन दिवस, समय एवं रेक संरचना, लेकिन...


गोरखपुर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये निम्नलिखित पूजा स्पेशल गाड़ियों की संचलन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-08311 संभलपुर-मंडुवाडीह पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर,2020 तक चलाई जायेगी। 

-08312 मंडुवाडीह-संभलपुर पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर,2020 तक चलाई जायेगी।
 
-09057 ऊधना-मंडुवाडीह पूजा विशेष गाड़ी 25 दिसम्बर, 2020 तक चलाई जायेगी। 

-09058 मंडुवाडीह-ऊधना पूजा विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2020 तक चलाई जायेगी। 

नोट : इन गाड़ियों की संचलन दिवस, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।

Post Comments

Comments