सरेआम प्रधान के चाचा को गोलियों से भूना, शिक्षिका के पति थे सपा नेता अमलधारी यादव

सरेआम प्रधान के चाचा को गोलियों से भूना, शिक्षिका के पति थे सपा नेता अमलधारी यादव

Ghazipur News : गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला पुलिया के पास बदमाशों ने बुलेट सवार सपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। वह बच्चों का फीस जमा करने के लिए स्कूल गए थे। घटना से गुस्साई भीड़ ने बंतरा हाईवे के नंदगंज कट पर शव रखकर गाजीपुर- वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह के मौके पर पहुंचकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन देने के बाद भी़ड़ ने जाम खोला। इसके बाद आवाजाही शुरू हुई। परिजनों ने प्रधान के चुनाव की रंजिश में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर हत्या का आरोप लगाया, जो अभी हाल ही में जेल से छूटकर आया है।

थाना क्षेत्र के अतरसुआ निवासी अमलधारी यादव परिवार सैनिक चौराहे के समीप किराए के मकान में रहता है। उनकी पत्नी रिंकू यादव परसादपुर के जूनियर हाईस्कूल में अध्यापिका है। बुधवार को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से वह घर अतरसुआं आ रहे थे। बंधवा कुसुम्हीं कलां के पास पीछे से बुलेट पर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोली मार दी। गोली सिर में लगने के बाद 48 वर्षीय अमलधारी यादव बुलेट से सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। सूचना मिलते ही परिजन घायल को वाराणसी अस्पताल ले जा रहे थे ।

औड़िहार में ही अमलधारी ने दम तोड़ दिया। मौत का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं, परिजन रामपुर बंतरा फोरलेन के नंदगंज कट पर शव को रखकर जाम कर दिया। जिससे गाजीपुर -वाराणसी मार्ग अवरूद्ध हो गया। दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी लाइनें लग गयीं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स पहुंच गये। कुछ ही देर बाद सीओ भुड़कुड़ा के साथ सैदपुर, शादियाबाद व रामपुरमांझा थाना की पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ एसपी को मौके पर बुलाने पर अड़ी रही।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और हत्यारोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन दिया। जाम लगभग दो घंटे बाद समाप्त हुआ। वह प्रधान मुन्ना यादव के चाचा थे। उनके दो बेटे अमन व आयुष हैं। अमलधारी यादव सपा से जुड़े हुए थे और किराए पर जेसीबी व ट्रैक्टर चलवाते थे।

यह भी पढ़े बलिया में जर्जर दीवार गिरने से आधा दर्जन महिलाएं घायल, एक रेफर

सदर व जंगीपुर विधायक पहुंचे थाने
घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक जैकिशन साहू व जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव नंदगंज थाने पहुंचे।उन्होंने घटना का शीघ्र पर्दाफाश की मांग की। कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने