भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत
गाजियाबाद : गाजियाबाद में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के मुख्य आरक्षी जय ओम शर्मा और यूपी पुलिस के सिपाही जगबीर राघव की मौत हो गई। दोनों सिपाही शालीमार गार्डन में रहने वाले बिल्डर निखिल की सुरक्षा में तैनात थे। यह घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सामने हुई। गाड़ी में एक ड्राइवर और बिल्डर निखिल चौधरी भी मौजूद थे। जिसमें निखिल चौधरी फरार है और पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। दोनों कांस्टेबल बिल्डर निखिल चौधरी के गनर हैं।
इंदिरापुरम इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार इनोवा कार हादसे का शिकार हुई। वसुंधरा चौकी से यू टर्न लेते वक्त यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में होने के कारण संतुलन खो बैठी और डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में मृत सिपाहियों में एक सिपाही दिल्ली पुलिस का जवान है, जबकि एक सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है।
Comments