शाम ढलते ही टूटी मां की उम्मीद, रो पड़ा हर दिल

शाम ढलते ही टूटी मां की उम्मीद, रो पड़ा हर दिल


देवरिया। मां इकलौते लाडले के आने का इंतजार कर रहीं थी। उसे उम्मीद थी कि बेटा सकुशल लौटेगा, लेकिन शाम ढलते ही मां की उम्मीद चकनाचूर हो गयी। बेटे की मौत की सूचना जैसे ही मिली, वह बेहोश हो गयी। बहन निशि दहाड़ मारकर रोने लगीं। मां व बहन के करूण-क्रंदन व चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की भी आंखें भर आईं।
बता दें कि रामनाथ देवरिया मोहल्ला निवासी शशि पांडेय के पुत्र अंकित पांडेय (24) गोरखपुर स्थित राप्ती नदी में सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूब गया था। इसकी सूचना से परिवार में मातम सा माहौल था, लेकिन मां को भरोसा था कि लाडला सकुशल लौटेगा।24 घंटे बाद अंकित के मरने की सूचना आते ही मां लक्ष्मी बेहोश हो गईं।

Related Posts

Post Comments

Comments