फरार कोतवाल गिरफ्तार
On
देवरिया। अश्लील हरकत की वीडियो में कैद देवरिया के सलेमपुर का पूर्व कोतवाल भीष्मपाल सिंह यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसे बस्ती के हर्रैया के पास से एसओजी टीम ने उसे दबोचा। मंगलवार को मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की।
भटनी थाने में तैनाती के दौरान थानेदार भीष्मपाल सिंह यादव ने 22 जून को दिन में फरियाद लेकर आई एक लड़की और उसकी मां के सामने शर्मनाक अश्लील हरकत की थी। 22 जून को ही उसने सलेमपुर कोतवाली का चार्ज संभाल लिया था। चोरी की एक घटना के बाद लापरवाही के आरोप में 26 जून को एसपी ने उसे निलंबित कर दिया था।
भटनी थाने में युवती और उसकी मां के सामने की गई शर्मनाक हरकत का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र मंगलवार की शाम भटनी थाने में पहुंचे। उन्होंने खुद लड़की को बुलाकर पूछताछ की। लड़की ने घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक को सब कुछ बता दिया। एसपी ने भटनी के थानेदार को पीड़िता की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। देर शाम ही पूर्व थानेदार भीष्मपाल सिंह यादव निवासी भादौगढ़ी थाना पिलुआ जिला एटा के खिलाफ धारा-166/354ए/509 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव पुलिस लाइन से फरार हो गया। आरआई चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने इसकी जानकारी एसपी को दी। एसपी ने तीन टीमों का गठन कर उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। यही नहीं, एसपी ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। बुधवार की शाम एसओजी ने उसे बस्ती के हर्रैया से गिरफ्तार कर लिया।
Tags: देवरिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
11 Dec 2024 18:41:59
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
Comments