पौधरोपण कर स्वर्गीय आत्मजन को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
On
देवरिया। श्री मणिनाथ बाबा सेवा समिति, नोनापार द्वारा आयोजित साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान नोनापार वासियों ने पोधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साप्ताहिक कार्यक्रम में 200 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए गए। साथ ही इन पौधों की देखभाल का संकल्प लिया गया। वहीं, समिति संचालक राज कुमार तिवारी विधिक सलाहकार ने 100 फलदार पौधे गांववासियों के बीच वितरित किये।
श्री बाबा मणिनाथ धाम पर पौध पूजन के उपरान्त पवित्र पेड़ मोल श्री/केशव लगाया गया। कार्यक्रम में मोलश्री, सप्तपर्ण, पीपल, बरगद, पाकड़, अशोक, अमरूद, आम, अनार, निबू, कटहल,मोगरा, बेला, चांदनी, रातरानी आदि भिन्न प्रकार के पेड़ लगे। इस कार्यक्रम में नोनापार के सभी वरिष्ठ एवं नवयुवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। श्री तिवारी ने कहा कि करोना काल में आक्सीजन का महत्व हम सभी को पता चल ही गया है। अगर पृथ्वी को बचना है तो हर व्यक्ति को हर साल एक पेड़ लगाकर उसकी सेवा अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए, तभी हम पृथ्वी एवं पर्यावरण को बचा सकते हैं। कार्यक्रम को गांव के स्वर्गीय आत्मजन को समर्पित किया। रेलवे स्टेशन, प्राथमिक विद्यालय, चिकित्सालय, बाबा मणिनाथ धाम, इंटर कालेज पर लगाएं गए। इस पहल से गांव वासियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। हर वर्ग ने इसकी सराहना की।
Tags: देवरिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments