ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कम्प ; जांच में जुटी पुलिस
On
जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र की गोविंदम चौकी में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। सिपाही की हत्या से हड़कम्प मच गया है। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. ईरज राजा, फोरेंसिक टीम, एसओजी व सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा जिले के थाना बलदेव के ग्राम चौरम्बर निवासी भेदजीत सिंह (40) यहां उरई कोतवाली में कांस्टेबल पद पर तैनात थे। मंगलवार की रात वह गोविंदम चौकी के पास अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब 2:30 बजे बाइक से आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही सिपाही की मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि सिपाही ड्यूटी पर था। इस बीच, सिपाही ने संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने हमला कर दिया। अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments