जिन्दगी की जंग हार गया पशु तस्करों की वाहन से घायल सिपाही
On
Sonbhadra News : 13 जून 2023 को रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर पशु तस्करों के वाहन की चपेट में आने से घायल सिपाही की मौत मंगलवार को उपचार के दौरान हो गयी। इस घटना से जहां विभागीय गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी, वहीं परिवार में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी संदीप कुमार (38) की तैनाती बतौर कांस्टेबल सोनभद्र जिले में थी।राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर स्थित पुलिस पिकेट पर 13 जून को संदीप कुमार की ड्यूटी थी। इस बीच, राबर्ट्सगंज की तरफ से तेज गति में आ रही संदिग्ध पिकअप को रोकने के लिए संदीप ने बैरियर नीचे किया, लेकिन चालक गति तेज करते हुए बैरियर तोड़कर बिहार की ओर फरार हो गया। बैरियर टूटने और वाहन को पकड़ने के दौरान उसकी चपेट में आकर संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
संदीप के पेट के बांए हिस्से व सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद मंगलवार की अपराह्न संदीप जिंदगी की जंग हार गये। इसकी सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी। रायपुर एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में चार तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें सरईगढ़ निवासी संजय कुुमार समेत दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो तस्करों की तलाश की जा रही है।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments