बजट 2024-25 : पूर्वोत्तर रेलवे को मिला 5,813.20 करोड़
गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिये बजट 2024-25 में पर्याप्त निधि का आवंटन किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के परिप्रेक्ष्य में प्रमुख विशेषतायें...
-उत्तर प्रदेश को रिकार्ड ₹ 19,575 करोड़ का आवंटन।
-पूर्वोत्तर रेलवे को कुल ₹ 5,813.20 करोड़ आवंटित।
नई लाइन निर्माण हेतु ₹ 1,025 करोड़ आवंटित -सहजनवा-दोहरीघाट (81.17 किमी.) हेतु ₹110 करोड़।
-आनन्द नगर-घुघुली वाया महाराजगंज (50 किमी.) हेतु ₹ 235 करोड़। -गाजीपुर-तारीघाट हेतु ₹ 50 करोड़। -बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर (तुलसीपुर) (80 किमी.) हेतु ₹ 620 करोड़।
-आमान परिवर्तन हेतु ₹ 30.24 करोड़ आवंटित -बहराइच-नानपारा-नेपाल ज (56.15 किमी.) हेतु- ₹ 05 करोड़।
-लखनऊ-पीलीभीत वाया सीतापुर, लखीमपुर (262.76 किमी.) के शेष कार्यों हेतु- ₹ 10 करोड़।
दोहरीकरण एवं तीसरी लाइन निर्माण हेतु ₹ 1,057.20 करोड़ आवंटित
-गोरखपुर-वाल्मीकिनगर (87 किमी.) दोहरीकरण हेतु ₹ 310 करोड़। -छपरा-बलिया (65 किमी.) दोहरीकरण हेतु- ₹ 25 करोड़।
-रोसा-सीतापुर छावनी-बुढ़वल (180.77 किमी.) दोहरीकरण हेतु ₹ 19.60 करोड़। -वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज (120.20 किमी.) दोहरीकरण हेतु ₹100 करोड़।
-फेफना-इन्दारा एवं मऊ-शाहगंज (150.28 किमी.) दोहरीकरण हेतु- ₹ 150 करोड़। -डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर छावनी-कुसम्ही- तीसरी रनिंग लाइन व गोरखपुर-नकहा जंगल- दूसरी रनिंग लाइन (21.15 किमी.) हेतु- ₹ 18.10 करोड़।
-भटनी-औंड़िहार (125 किमी.) दोहरीकरण हेतु ₹ 150 करोड़।
-बुढ़वल-गोंडा- तीसरी लाइन (61.72 किमी.) हेतु ₹ 225 करोड़।
Comments