गंभीर आरोप में सहायक अध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड
Hardoi News : बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया के सहायक अध्यापक अरुण कुमारको निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने डायट में संकुल शिक्षकों की कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को भड़काया। इसके बाद जाते वक्त बीएसए से अभद्रता की। स्कूल में शैक्षिक दायित्वों का भी पालन नहीं करते हैं।
जारी आदेश में बीएसए ने कहा है कि मंगलवार को सुबह 10 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में संकुल शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें वह शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। निपुण लक्ष्य की प्राप्ति, अध्यापक छात्र उपस्थिति, विभिन्न प्रकार के डीसीएफ भरने, संकुल शिक्षकों के विद्यालय निपुण घोषित होने तथा अन्य शासकीय, विभागीय कार्यों, योजनाओं के बारे में निर्देश दे रहे थे। अचानक सहायक अध्यापक अरुण कुमार बीच में बोल पड़े।
मानदेय व निपुण एप आदि से संबंधित समस्याएं बताने लगे। उन्होंने उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। बावजूद वह बोलते रहे। ऐसा करके उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित अन्य संकुल शिक्षकों को उकसाने, भड़काने का काम किया है। वह उग्र, अभद्र व अनुशासनहीन व्यवहार करने लगे। जबकि इसके पहले उन्होंने कभी ये समस्याएं नहीं बताईं।
Comments