बलिया : किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 6 अक्टूबर की देर रात एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के प्रकरण में नामजद आरोपी आरिफ खान पुत्र मुस्लिम (निवासी बड़की शेरिया थाना बांसडीह रोड) को बैरिया पुलिस ने गुरुवार को बैरिया के चिरैया मोड़ तिराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह जीप पड़कर छपरा जाने के फिराक में था।
कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी निकट के एक गांव के अनुसूचित जनजाति के एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया था। जिस मामले में अपहरण सहित अन्य सुसंगत धाराओं में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। किशोरी को बुधवार को ही बरामद कर लिया गया है।
वहीं, भीड़ का फायदा उठाते हुए आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ था। उसे भी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए परिजनों और महिला पुलिस की अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर अन्य धाराएं भी बढ़ाई जा सकती है। आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments