फर्जी दस्तावेज पर बलिया कोर्ट में नौकरी हथियाने वाला युवक गिरफ्तार, फोटो से खुला राज

फर्जी दस्तावेज पर बलिया कोर्ट में नौकरी हथियाने वाला युवक गिरफ्तार, फोटो से खुला राज

Ballia News : न्यायालय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी और से परीक्षा दिलाकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र राम दुलार मौर्या (निवासी : निवासी एतमादपुर उर्फ मिश्रापुर, थाना फुलपुर, प्रयागराज) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी परीक्षा किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा दी गयी थी। इसका राज सत्यापन के दौरान फोटो से खुला। न्यायालय के पोर्टल पर अभ्यर्थी की फोटो में भिन्नता पाई गयी। 
 
06 सितम्बर 2023 को शहर कोतवाली पर विनोद कुमार गुप्ता केन्द्रीय नाजिर, सिविल कोर्ट बलिया द्वारा शिकायती  पत्र दिया गया। पत्र के जरिये अवगत कराया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के के रिक्रूटमेंट सेल द्वारा समूह घ के 31 कर्मी नियुक्त कर इस जनपद को इस आशय से भेजे गये थे कि उनकी पहचान व दस्तावेज का सत्यापन कर नियुक्ति प्राधिकारी जिला जज नियुक्ति पत्र जारी करें।
 
इसी क्रम में अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार मौर्य, अनुक्रमांक सं. 85463031 पुत्र राम दुलार मौर्या (निवासी एतमादपुर उर्फ मिश्रापुर थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज को नियुक्ति पत्र जारी किया गया। 22 जून 2023 से इस अभ्यर्थी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में सेवा प्रस्तुत की। 06 सितम्बर 2023 को सलेक्टिंग एथारिटी ने इस बिन्दु पर अभ्यर्थियों का आकस्मिक परीक्षण किया कि क्या नियुक्त अभ्यर्थी ही कार्यरत हैं ?
 
इस प्रकरण में अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र राम दुलार मौर्या (निवासी : निवासी एतमादपुर उर्फ मिश्रापुर, थाना फुलपुर, प्रयागराज) के पत्रावली में फोटो का मिलान वास्तविक रूप से उपस्थित महेन्द्र कुमार मौर्या से प्रथम दृष्टया नहीं हो रहा था। प्रकरण नियुक्त व्यक्ति के स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा सरकारी सेवा में कार्यरत होने का है। महेन्द्र कुमार मौर्या का फोटो व उच्च न्यायालय के पोर्टल पर उपलब्ध फोटो में भी भिन्नता पायी गयी।
 
एक अभ्यर्थी के स्थान पर दुसरे व्यक्ति से धोखा धड़ी कर परीक्षा दिलाकर नौकरी प्राप्त करने के लिये उपस्थित होने की बात स्पष्ट होने पर महेन्द्र कुमार मौर्या के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420/, 468, 471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय फोर्स, विनोद कुमार गुप्ता केन्द्रीय नाजिर, सिविल कोर्ट बलिया, कां. तनवीर अहमद व गणेश प्रजापति कोर्ट मोहर्रिर न्यायालय बलिया शामिल रहे। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या