बलिया में जमीन के नाम पर महिला से 3.23 लाख रुपये की धोखाधड़ी, धोखेबाज का जबाब सुन चौक जायेंगे आप
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र की एक महिला से जमीन देने के नाम पर तीन लाख 23 हजार रुपये धोखाधड़ी से लेने का मामला सामने आया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रेत्तर कार्यवाही में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी रिंकू देवी ने आरोप लगाया हैं कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी विजय वर्मा उनके यहां आता-जाता था। बातचीत में उसने अपनी एक जमीन देने की बात कहकर कुछ समय के अंतराल पर 3 लाख 23 हजार रुपये ले ली। इसके कुछ दिनों बाद जब उससे जमीन रजिस्ट्री करने की बात की तो वह टाल मटोल करने लगा।
काफी दिनों बाद जमीन रजिस्ट्री या पैसा वापस करने की बात की तो आरोपी विजय वर्मा भड़क गया और पैसा देने से साफ इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बोला कि 'जो करना है कर लो, पैसा नहीं दूंगा।' कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
विजय कुमार गुप्ता
Comments