औड़िहार स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य : 22 से 26 जून तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, और गाड़ियों पर रहेगा यह प्रभाव
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिये 22 जून से 26 जून,2023 तक प्री नान इण्टरलॉक/ नान इण्टरलॉक एवं सी आर एस निरीक्षण तथा औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य के लिये ब्लाक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण,मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण
-22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
-22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
-22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05137/05138 मऊ-प्रयागराज-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
-22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
-22 एवं 26 जून,2023 को चलने वाली 05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
-22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
-22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
-22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05446/05445 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-22 एवं 26 जून,2023 को चलने वाली 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-23 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-21 जून,2023 को दरभंगा से चलने वाली 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 21 जून को निरस्त रहेगी।
-22 जून,2023 को वाराणसी सिटी से चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी- दरभंगा एक्सप्रेस 22 जून को निरस्त रहेगी।
-22 जून,2023 को बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्या 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 जून को निरस्त रहेगी।
-22 जून,2023 को आनन्द विहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 14008 आनन्द विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 22 जून,23 को निरस्त रहेगी।
-23 जून,2023 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल- आनन्द विहार सदभावना एक्सप्रेस 23 जून,23 को निरस्त रहेगी।
-22 जून,2023 को जम्मूतवी से चलने वाली गाड़ी संख्या 14612 जम्मूतवी- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 22 जून,23 को निरस्त रहेगी।
-23 जून,2023 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 14611 गाजीपुर सिटी - जम्मूतवी -एक्सप्रेस 23 जून,23 को निरस्त रहेगी।
-26 जून,2023 को प्रयागराज रामबाग से चलने वाली गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर - प्रयागराज रामबाग 26 जून,23 को निरस्त रहेगी।
-23 जून,2023 को आनन्द विहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22434 आनन्द विहार- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 23 जून,2023 को निरस्त रहेगी।
- 24 जून,2023 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22433 गाजीपुर सिटी - आनन्द विहार एक्सप्रेस 24 जून,2023 को निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
-गोरखपुर से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-वाराणसी-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।
-लोकमान तिलक से 21 से 25 जून, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी-औड़िहार -मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई- जौनपुर- शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
-सीतामढ़ी से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14005 (सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल)लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ - औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
-अहमदाबाद से 21 से 25 जून,2023 तक चलने वाली गाड़ी सं-19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
-दुर्ग से 21 एवं 23 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी-व्यासनगर- वाराणसी- औड़िहार –मऊ-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं-सुल्तानपुर-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
-आनन्द विहार टर्मिनल से 21 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14018 (आनन्द विहार टर्मिनल -रक्सौल)सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज-वाराणसी- औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
-गोंदिया से 21 से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार–गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
-बरौनी से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ -शाहगंज – वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 21 जून, 2023 को चलने वाली गाड़ी सं-04056 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग जफराबाद-जौनपुर- औड़िहार –गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
-बलिया से 22 जून, 2023 को चलने वाली गाड़ी सं-04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना–गाजीपुर सिटी- औड़िहार-जौनपुर- जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-शाहगंज -जौनपुर- जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
-नई दिल्ली से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी- औड़िहार –गाजीपुर सिटी-छपरा-सोनपुर के स्थान परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्यायनगर-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी- औड़िहार –गाजीपुर सिटी-छपरा-सोनपुर के स्थान परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्याय नगर-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
-छपरा से 23,24एवं 26 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार –वाराणसी-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।
-देहरादून से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-19305 देहरादून-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी- औड़िहार–गाजीपुर सिटी-छपरा-सोनपुर के स्थान परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्यायनगर-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
-रक्सौल से 22 जून ,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा- औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या के स्थान परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी ।
-छपरा से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार–जौनपुर-अयोध्या के स्थान परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी।
-बरौनी से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14524 बरौनी-अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर-वाराणसी- औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
-दुर्ग से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी- औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
-नौतनवा से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-18202 अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-मऊ-वाराणसी-व्यासनगर-प्रयागराज छिवकी-प्रयागराज जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं के रास्ते चलाई जाएगी।
-आनन्द विहार से 23 एवं 24जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-22420 आनन्द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहैलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर- औड़िहार-गाजीपुर सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-मऊ-फेफना-बलिया-गाजीपुर सिटी के रास्ते चलाई जाएगी।
शार्ट टर्मिनेशन
-लखनऊ जं0 से 21 से 25 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी ।
-छपरा से 22 से 26 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी।
-कोलकता से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन
-वाराणसी सिटी से 22 से 26 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ से चलाई जायेगी ।
-औड़िहार से 22 से 26 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से चलाई जायेगी ।
-गाजीपुर सिटी से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-22324 गाजीपुर सिटी -कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी के स्थान पर वाराणसी सिटी से चलाई जायेगी।
पुनर्निर्धारण
-सीतामढ़ी से 23 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-गोरखपुर से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-गाजीपुर सिटी से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-बरौनी से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-01026 बरौनी-दादर विशेष एक्सप्रेस गाड़ी बलिया में 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-गोरखपुर से 25 जून,2023 को चलाने वाली गाड़ी सं-15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को गोरखपुर से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-गाजीपुर सिटी से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल सुहैलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
नियंत्रण
-बरौनी से 23 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 जून,2023 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे पर 60 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-जयनगर से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस अपने रूट में 60 नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।
-दुर्ग से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
-छपरा से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को अपने मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाया जायेगा।
-दादर से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-01027 दादर-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस को अपने मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाया जायेगा।
Comments