बलिया : मतदाता बनने में महिलाओं ने दिखाई दिलचस्पी तो सुधरा लिंगानुपात, देखें खुशनुमा रिपोर्ट
4974 पुरुष के सापेक्ष 5548 महिलाओं ने किया आवदेन
सिकन्दरपुर, बलिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिसंबर माह में चलाए गए विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में महिलाओं ने पुरुषों से बाजी मार ली। इस दौरान तहसील सिकंदरपुर में 111 ग्राम पंचायतों से कुल 10522 नए मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का आवेदन दिया है। जिसमें 5548 महिलाएं और 4974 पुरुष शामिल रहे। यानी पुरुषों के सापेक्ष 574 महिलाओं ने अपना सांसद चुनने में विशेष दिलचस्पी दिखाई है।
18 वर्ष आयु समूह में भी युवतियों ने युवाओं को छोड़ा पीछे
इसमें 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके नए मतदाताओं की संख्या 3230 है। यहां भी लड़कों के सापेक्ष लड़कियों की संख्या अधिक रही। मतदाता बनने के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या जहां 1580 थी, वहीं 1650 युवतियों ने फॉर्म छह भर कर अपना दावा प्रस्तुत किया है।
1000 पुरुषों की तुलना में 873 हुई महिला मतदाताओं की संख्या
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में महिलाओं और लड़कियों की दिलचस्पी का नतीजा है कि तहसील क्षेत्र का लिंगानुपात में भी काफी सुधार आया है। पूरे प्रदेश का लिंगानुपात जहां 1000 पुरुषों पर 854 महिला मतदाताओं का है, वहीं सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में यह अनुपात बढ़ कर 873 हो गया है। हालांकि अभी अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना बाकी है, लेकिन फिलवक्त आयोग के निर्देश पर दावे-आपत्तियों का निस्तारण जोर शोर से किया जा रहा है। 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में 11522 नए मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे।
सूच्य हो कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में प्रारूप-6 के अंतर्गत एक जनवरी 2024 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं से ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। साथ ही साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर भी बीएलओ ने नए वोटरों को जोड़ने का काम किया था।
इस बार काफी युवाओं ने वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसका सत्यापन कराने के बाद उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान से संबंधित दावे और आपत्तियों का निस्तारण 17 जनवरी तक पूर्ण होगा। उसके बाद 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को मताधिकार का महत्व समझाया जायेगा।
रवि कुमार
ईआरओ /एसडीएम, सिकंदरपुर।
Comments