नई सोच के साथ बलिया में हेल्प फाउंडेशन का उदय : जरुरतमंदों के साथ खड़ा दिखेगी टीम 

नई सोच के साथ बलिया में हेल्प फाउंडेशन का उदय : जरुरतमंदों के साथ खड़ा दिखेगी टीम 

Ballia News : मानवता इंसान का गुण ही नहीं, बल्कि धर्म भी होना चाहिए। मानवता का अर्थ मानव के प्रति सेवा भाव, सदाचारी व्यवहार, ईमानदारी पूर्वक सभी जीवों के प्रति दया भाव और ऐसा कार्य करना जिससे किसी का दिल न दुखें। उक्त बातें "हेल्प फाउंडेशन" के प्रमुख वक्ताओं ने कही। 

बता दें कि लाचार और गरीबों की सेवा के लिए एक समूह व संगठन के लिए पिछले एक पखवाड़े से हो रहे मंथन के बाद आखिरकार रविवार को "हेल्प फाउंडेशन" की नींव जनपद में पड़ ही गई। शहर के बाबा बालेश्वर मंदिर के पास जुबली कॉलेज में संगठन की पहली बैठक संपन्न हुई। जिसमें फाउंडेशन के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव करने के साथ ही, उसके उद्देश्यों एवं गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। 

बैठक में "हेल्प फाउंडेशन" का अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अखिलानंद तिवारी को नामित किया गया, जबकि रणजीत सिंह महासचिव चुने गए। इसी क्रम में सचिव राजीव शंकर चतुर्वेदी तथा कोषाध्यक्ष प्रियंवद दुबे को चुना गया। उपाध्यक्ष अरुणेश कुमार पाठक, गणेशजी सिंह व वीरेंद्र सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार तिवारी, अजहर अली व अरविंद कुमार यादव, तिरुपति कुमार पांडेय, सूचना मंत्री मनीष कुमार पाठक, संयुक्त मंत्री इंदु भूषण मिश्रा बनाये गये।

यह भी पढ़े कंटेनर ने मारी मैजिक में टक्कर, सात लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

Screenshot_2023-07-10-07-29-01-08_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

यह भी पढ़े बलिया में मंगल को अमंगल : सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

संगठन सलाहकार के रूप में प्रधान विनोद पासवान, रवींद्रनाथ पाल, डा सतीश चंद्र उपाध्याय, नरेंद्र सिंह, पन्नालाल गुप्त, रमेश चंद गुप्ता चुने गए। रामजी प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, सूर्य प्रताप यादव, वसीम अंसारी, रामकृष्ण मिश्र आनंद शंकर पांडेय सन्तोष तिवारी को कार्यकारिणी के सदस्य के अलावा कोर कमेटी के सदस्य नामित किया गया। संगठन के युवा मोर्चा में प्रदीप कुमार सिंह अध्यक्ष, रामजी प्रसाद उपाध्यक्ष, विकास कुमार चौबे, महामंत्री अमरेश सिंह, कोषाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, उपसचिव आदि चुने गए। 

नव निर्वाचित अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि "हेल्प फाउंडेशन" द्वारा जनपद के असहाय, पीड़ित, गरीब व लाचार व्यक्तियों को मदद पहुंचाना है। ताकि वह लोग भी जीवन की मुख्यधारा से जुड़ सकें। कहा कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि अपंग लाचार बीमार लोग सड़कों के किनारे पड़े रहते हैं। जिनको पूछने वाला कोई नहीं होता, लेकिन हेल्प फाउंडेशन के बैनर तले ऐसे ही लोगों को चिन्हित कर उनकी पूरी मदद हो, ऐसा संस्था का उद्देश्य है। साथ ही हेल्प फाउंडेशन के जो पंजीकृत सदस्य होंगे उनके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उनके परिजनों को उपचार के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने के साथ ही सदस्यों के पुत्री के विवाह में भी हेल्प फाउंडेशन बढ़-चढ़कर मदद करेगा। बैठक में जनपद के विभिन्न इलाकों के लोग सम्मिलित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार बब्बन विद्यार्थी ने प्रकट किया।इस नवोदित संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही संस्था को आगे बढ़ाने के लिए सभी को तन, मन से जुटने का आह्वान किया गया। 

संस्था के महासचिव रणजीत सिंह एवं अन्य प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि "हेल्प फाउंडेशन" मानवता की सेवा के लिए हर समय मदद करने को तैयार है। साथ ही इससे जुड़े सदस्यों को संकट से उबारने के लिए सारे सदस्य एकजुट हो उनकी भी मदद करेंगे। फाउंडेशन की कोर कमेटी उपेक्षित लोगों को चिन्हित कर उनके संकट में खड़े रहने का काम करेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द