बलिया में हाथ-पैर बांधकर युवक की पिटाई, क्रूरता का वीडियो वायरल ; मुकदमा दर्ज
Ballia News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवक के साथ क्रूरता की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैै। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक का हाथ- पैर रस्सी से बांधा गया है और उसकी बेरहमी से पिटाई भी की जा रही है। यही नहीं, युवक की पिटाई के दौरान मां छुड़ाने के लिए आगे बढ़ी तो दबंगों ने उन्हें भी पीटा।
वायरल वीडियो सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव का बताया जा रहा है। जमीनी विवाद में गांव के ही दबंगों द्वारा रस्सी में बांध कर युवक की पिटाई की बात कही जा रही है। वैसे तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पर पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसे ही 28 घंटे तक थाने में बैठाये रखा। पीड़ित युवक 28 घंटे बाद थाने से घर लौटा। दबंगों की पिटाई के बाद युवक डरा-सहमा है। पीड़ित युवक दबंगों के डर से घर से भी नहीं निकल रहा है। बताया कि घर से निकलते समय चार लोगो के साथ निकल रहा है।
उधर, सिकन्दरपुर के जमुई गांव में मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर संतोष सिंह का बयान सामने आया है। क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments