उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बनाई चरणवद्घ आंदोलन की रणनीति
Lucknow News : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की आवश्यक बैठक रविवार को दारूलसभा मे हुई, जिसमें अगस्त एवं सितंबर माह में शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए रणनीति बनाई गयी। इसमें समान कार्य समान वेतन, मानदेय बढ़ोत्तरी, स्थायीकरण आदि मांगो को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। बैठक में सभी मंडल एवं जिले के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षामित्रों के हितों को ध्यान मे रखकर संघर्ष किया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि यदि अगस्त माह में शिक्षामित्रों की मांगों पर प्रदेश सरकार द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया जाता है, तब अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए सितंबर माह में चरणबद्ध तरीके से उत्तर प्रदेश प्राथमिक संघ द्वारा आंदोलन चलाया जाएगा। सभी शिक्षामित्र पदाधिकारी कमर कस लें। सभी पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों ने शिक्षामित्रों की एकजुटता पर जोर दिया।
प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि अगस्त माह में प्रदेश के सभी सांसदों से मिलकर उनके क्षेत्र के शिक्षामित्र अपनी समस्याओं को संगठन के बैनर तले रखेंगे तथा निस्तारण की मांग करेंगे। बैठक को रमेश मिश्रा, सुशील कुमार यादव, कौशल कुमार सिंह, श्याम लाल यादव, पुनीत चौधरी, वसीम अहमद, वीरेंद्र छौंकर, कपिल यादव, विनोद वर्मा, इंद्रजीत यादव, राधेश्याम गुप्ता, भूपेन्द्र यादव, शिवश्याम मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय आदि पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। इस मौके पर मंडल पदाधिकारी, सभी जनपदो के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
Comments