बलिया : चोरी की दो बाइकें बरामद, दो युवक गिरफ्तार

बलिया : चोरी की दो बाइकें बरामद, दो युवक गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ चोरी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से बांसडीहरोड थाने में दर्ज चोरी की एक घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि में पाबंद कर गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप चौकी प्रभारी बिचलाघाट मय हमराह हेड कां. मनोज यादव, कां. शशि भूषण, अभय प्रताप, अमरान अली ने मुखबीर की सूचना पर राम जानकी मंदिर मकदूमही के पास दो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया।

पकड़े गये व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम सुधाकर कुंवर उर्फ दीपक पुत्र सुबाष कुंवर उर्फ ओम प्रकाश कुंवर (निवासी सिंगही थाना सहतवार बलिया) बताया। इसके कब्जे से बाइक यूपी 60 डब्ल्यू 0745 हीरो सुपर स्पलेन्डर काले रंग की बरामद हुई। एप से चेक किया गया तो वाहन का चेचिस नं. एमबीएलएचए 10 ए 6 ईएचसी 37647 व इंजन नं. एचए 10 ईएचसी 41889 मिला। इस वाहन के स्वामी संजीव कुमार वर्मा पुत्र दीनानाथ वर्मा निवासी मासूमपुर बलिया है। चेचिस नं. एमबीएलजेएआर 035 के 9ए 02537 से चेक किया गया तो वाहन का इंजन नं. जेए 05 ईजीके 9 ए 01278 व वास्तविक रजि. नं. यूपी 60 एएल 6514 व वाहन स्वामी राजेश कुमार चौरसिया पुत्र रामदेव प्रसाद चौरसिया (निवासी सुरेमनपुर उर्फ पीपरपाती रघुनाथपुर बलिया) होना पाया गया। पुलिस ने सम्बंधित बाइकों के कागजात मांगे, लेकिन वह दिखाने में असमर्थ था।

यह भी पढ़े बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर

इस बाइक चोरी का मुकदमा बांसडीह रोड थाने में 21 दिसम्बर 2022 को राजेश कुमार चौरसिया पुत्र रामदेव प्रसाद चौरसिया ने पंजीकृत कराया है। दूसरे ने अपना नाम अवधेश गिरी पुत्र रामदेव गिरी (निवासी महराजपुर थाना सहतवार बलिया) बताया। इसके कब्जे से बाइक यूपी 60 एफ 7752 हीरो स्प्लेंडर प्रो ब्लैक रंग की बरामद हुई। एप से चेक किया गया तो वाहन का चेचिस नं. 05 ई 16सी 04552 व इंजन नं. 05 ई 15 एम 03917 तथा वाहन स्वामी मनोज राम पुत्र बनका राम (निवासी बहादुरपुर कारी गड़वार बलिया) है। पकड़े गये दोनों अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगो ने जनपद के कई स्थानों से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उनका चेचिस नं. बदलकर जाली फर्जी कागजात तैयार कर 6000 रूपये से 10000 रूपये में आस पास के जनपदो व बिहार प्रान्त में बेच देते हैं।

यह भी पढ़े कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video