बलिया में Evening वॉक पर निकले थे दो दोस्त, एक्सीडेंट में एक की मौत
Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अवायां विद्युत पावर हाउस के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बारहवीं के एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बेल्थरारोड के चौकिया गांव निवासी अमन आलम (19) पुत्र अर्से आलम उर्फ गुड्डू अपने दोस्त जुल्फिकार उर्फ टुनटुन (18) के साथ सोमवार की रात खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला। बेल्थरारोड नगरा मार्ग स्थित विद्युत पावर हाउस से दोनों दोस्त वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गये। लोगों ने दोनों को सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के बाद चिकित्सकों ने जुल्फिकार को घर भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments