बलिया में नावालिग लड़की समेत दो से छेड़खानी, आरोपित गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उभांव पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने छेड़खानी से संबंधित 02 वांछितों को गिरफ्तार कर लिया है।
उभांव थाने के उप निरीक्षक पंकज सिंह मय हमराह हेड कां. रामजनम गुप्ता देखभाल क्षेत्र में थे। इसी बीच मुखबीर खास की सूचना पर धारा 354/506 भादवि, 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विनीत मद्धेशिया पुत्र दयाशंकर मद्धेशिया (निवासी विग्गह जमीन विग्गह, थाना उभांव, बलिया) को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, दूसरे केस में धारा 354, 452 भादवि व धारा 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त सियाराम चौहान पुत्र देवनाथ चौहान (निवासी भिण्डकुण्ड, थाना उभांव बलिया) को मुखबिर की सूचना पर उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुुुलिस ने दोनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments