Tragic accident in Ballia : खेलते-खेलते कार में लॉक मासूम की मौत, मां-बाप का इकलौता चिराग था सत्यम
On
Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के चिंतामणिपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां कार में दम घुटने से एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। कार में खेलने के दौरान मासूम ने दरवाजा बंद कर दिया था। इस हृदय विदारक घटना से हर कोई स्तब्ध है। वहीं, परिवार में कोहराम मचा है।
चिंतामणिपुर गांव निवासी सोनू कुमार का भाई मोनू कार चलाता है। गुरुवार की शाम वह कार दरवाजे पर खड़ी कर घर में चला गया। इस दौरान मोनू कार का दरवाजा लाॅक करना भूल गया। इसी बीच, सोनू का तीन वर्षीय पुत्र सत्यम खेलते-खेलते कार का दरवाजा खोलकर अंदर चला गया और दरवाजा लॉक हो गया। दुर्भाग्यवश इस पर किसी की नजर नहीं गई और बंद कार में दम घुटने से सत्यम अचेत हो गया।
उधर, कुछ समय बाद सत्यम को न देख परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। लाडले की तलाश करते हुए परिजन कार के पास पहुंचे तो अंदर अचेत पड़े सत्यम पर नजर पड़ी। अचेत सत्यम को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा (CHC RASRA) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हैं।
सत्यम अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था।दो बेटियों के बाद बड़ी मन्नत के बाद सत्यम की मां सरिता की मुराद पूरी हुई थी। सत्यम की आठ वर्षीय बहन अलिशा और छह वर्षीय चांदनी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं, बेटे की मौत से पिता बार-बार अपने को कोसते रहे। सत्यम को याद कर मां सरिता बेहोश हो जा रही है।
Tags: Ballia News in Hindi ballia samachar Ballia latest news ballia ki taza khaber Tragic accident in Ballia khelte khelte car me lock ho gaya masum baccha ki maut car me dum ghutne se masum bacche ki maut Tragic accident in Ballia : While playing the innocent got locked in the car and there was chaos due to death.
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments