चोरी की तीन बाइक के साथ बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, गिरफ्तार युवकों ने बताया यह सच
बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को दक्षिण टोला में जितेन्द्र गोड के डेरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद हुई। वहीं, मौके से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
बरामद चोरी की बाइकों में सुपर स्पेलेण्डर नम्बर प्लेट यूपी 70के 6302, जिसका चेचिस नं. MBLJAK033H9K37 जिसके आगे के तीन नम्बर खुरचे है। दूसरी सुपर स्पेलेण्डर का रंग काला तथा नंम्बर प्लेट नहीं है, जिसका चेचिस नं. MBLJA05EKD9A तथा आगे के पांच अंक खुरचे हुए है। वहीं, तीसरी बाइक TVS स्पोर्ट्स रंग सफेद रजिस्टेशन नं. BR2K1703 लगा है, जिसका चेचिस नं. MD625MF53F3F40868 है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित राजभर पुत्र मोतीलाल राजभर (निवासी पश्चिम टोला), राकेश पासवान पुत्र चंददेव पासवान (निवासी शिवरात्री पोखरा) व राजू राजभर पुत्र उमाशंकर राजभर (निवासी शिवरात्री पोखरा) शामिल है। वहीं, पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मोटर साइकिलों को चुराकर उसके नंबर प्लेट को बदल कर चेचिस नं. से छेड़छाड़ कर औने पौने दामो में बेच देते हैं।
ये बरामद तीनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं। बताया कि भागे हुये अभियुक्त का नाम जितेन्द्र गोड पुत्र खूबलाल गोड (निवासी दक्षिण टोला कस्बा, थाना बांसडीह) है। इस मामले पर कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बरामदगी के आधार पर धारा 41, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए तीनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, हेड कां. रितेश सिंह व कां. शहबाज शामिल रहे।
विजय कुमार गुप्ता
Comments