ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छठवीं बार सर्वजेता बना बलिया का यह स्कूल, BSA ने ली मार्च पास्ट की सलामी
Ballia News : ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता सोहांव में लगातार छठवीं बार सर्वजेता (ओवर ऑल चैंपियनशिप) खिताब पर प्राथमिक विद्यालय नरहीं नं. एक ने कब्जा जमाया । सोहांव खेल मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन व मार्च पास्ट को सलामी देकर किया।
खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी ने देर शाम विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्राथमिक बालक व बालिका वर्ग की कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय नरहीं नंबर एक की टीम विजेता हुई । प्राथमिक वर्ग 50 मीटर दौड़ में नरही नंबर एक के अमरेश प्रथम, कंपोजिट पिपरा कला के यश द्वितीय एवं अमाव के विवेक तृतीय स्थान पर रहे । 200 मीटर में कारो के सूरज प्रथम, उमरपुर दियर के प्रिंस द्वितीय एवं अमाव विवेक तृतीय स्थान पर रहे।
निर्णायक की भूमिका ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय, विनय राय, अनूप राय, भक्ति विक्रम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रजनीश यादव व मोहम्मद अली आदि ने निभाई। इस अवसर पर एआरपी पवन कुमार राय, अम्बरीष तिवारी, लल्लन यादव, नीनू गौतम, ब्रजभूषण गौतम, राकेश राय, कमलेश सिंह, अवनीश राय, संजय पांडे, ओमप्रकाश राय, अनिल सिंह, अभय सिंह, अरुण सिंह, माया राय, कंचन सिंह, रत्नाकर गुप्ता, राम सिंह घोष, विवेक व तौकीर, लीला सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन राय व धन्यवाद ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी ने किया।
Comments