बलिया में चोरों ने खंगाला रिटायर्ड फौजी का घर, जांच में जुटी पुलिस
Ballia News : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुखपुरा निवासी रिटायर फौजी के घर में गुरुवार की रात घुसे चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। रात में शौच करने के लिए गृह स्वामी उठे तो बाहर से दरवाजा बंद था। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने फोन से अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने देखा तो दरवाजे के कुन्डी में बाहर रस्सी से बाध दिया गया था।खोलकर जब अन्दर पहुंचे तो सारे कमरों में बाहर से रस्सी बंधा मिला। पीड़ित परिवार की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह व फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर छानबीन शुरु कर दी।
बता दें कि विनय कुमार सिंह रिटायर फौजी है। परिवार के लोग दो अलग अलग कमरे में सो रहे थे। देर रात छत के सहारे चोर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर दोनों कमरों को बाहर से बन्द कर दिए। इसके बाद अन्य कमरों में रखे अलमारी खोलकर उसमें रखा सारा समान लेकर चलते बने। पीड़ित के अनुसार सोने की अंगुठी, कंगन तथा चेन के साथ साथ तीन, चार अटैची जिसमें कीमती कपड़े व जमीन सम्बन्धित कागजात भी चोर चुरा ले गए। इसकी सूचना गृहस्वामी विनय सिंह ने थाने पर दी।
Comments