बलिया : स्कूल में हुई चोरी का खुलासा, सामान संग दो चोर गिरफ्तार

बलिया : स्कूल में हुई चोरी का खुलासा, सामान संग दो चोर गिरफ्तार

Ballia News : प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बांसडीह पुलिस को सफलता मिली है। उप निरीक्षक कलाप कलाधर त्रिपाठी मय फोर्स ने न सिर्फ दो चोरों को गिरफ्तार, बल्कि उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया। 

उप निरीक्षक कलाप कलाधर त्रिपाठी मय फोर्स देखभाल क्षेत्र बांसडीह चौराहे पर मौजूद थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना अमित राजभर उर्फ बिजली पुत्र विजय शंकर राजभर उर्फ लट्टू (निवासी : विद्याभवन नरायनपुर, थाना बासडीह) व श्याम सुन्दर उर्फ मोढ़ा पुत्र सर्वजीत गोंड (निवासी : विद्याभवन नरायनपुर, थाना बासडीह) को अमित राजभर के घर से गिरफ्तार किया गया। श्यामसुन्दर के घर से चोरी का एक टुल्लू पंप, एक सफेद स्टेबलाइजर, एक बण्डल बिजली केबल तार एल्युमीनियम, एक प्लास्टिक डिब्बा 20 लीटर का बरामद किया गया।

अमित राजभर ने बताया कि चार अगस्त की रात में उच्च प्राथमिक विद्यालय मैरीटार के कार्यालय का ग्रिल उखाड़ने के बाद दरवाजे को तोड़ कर एक टीवी, एम्पिलीफायर स्पीकर तथा आलमारी से कुछ पुस्तके व सामान आदि चोरी किया गया था। इसके अलावा 15 अगस्त की रात नारायनपुर में हुई चोरी की बात भी स्वीकार की। बताया कि दोनो चोरी की घटनाओं में हम लोगो के साथ राजकुमार चौहान उर्फ हैण्डिल पुत्र सुभाष चौहान (निवासी : विद्याभवन नरायनपुर, थाना बांसडीह) भी शामिल रहा है। 

यह भी पढ़े बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश

चार अगस्त की चोरी के अधिकांश सामान को हम तीनो ने बेच दिया और मिली धनराशि को आपस में बांटकर निजी कार्यो में खर्च किये है। कुछ सामान राजकुमार चौहान के घर रखा हुआ है। वहीं, दिनांक 15 अगस्त की चोरी का समान श्यामसुन्दर उर्फ मोढा के घर से बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कां. धुम्मन सिंह, कां. धीरज मौर्या व विजय सिंह भी शामिल रहे।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या