चोरी की लग्जरी गाड़ी से फर्राटा भर था युवक, तभी पड़ी बलिया पुलिस की नजर ; फिर...
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने उस ब्रेजा वाहन (यूपी 78 एफएम 6051) को बरामद किया है, जिसे कानपुर से चुराया गया था। यही नहीं, एक अभियुक्त भी पकड़ा गया है। धारा 41, 411, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
नगरा थाने के उप निरीक्षक छुन्ना सिंह मय हमराह हेड कां. राकेश यादव व कां. प्रिंस प्रजापति देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर गोविन्द सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र भूपेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह (निवासी सिसवारकलां, थाना नगरा, बलिया) को चोरी की ब्रेजा वाहन के साथ सिसवार चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद की गयी ब्रेजा गाड़ी के सम्बन्ध में जनपद कानपुर में पहले से चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments