बलिया में बेसिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदोन्नति का रास्ता साफ, 6 जनवरी को इस प्रक्रिया से होगी काउंसलिंग
On
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं की पदोन्नति से सम्बंधित आदेश बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जारी कर दिया है। शासन द्वारा निर्गत विभिन्न आदेशों का हवाला देते हुए बीएसए ने कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक/शिक्षिकाओं की पदोन्नति समिति द्वारा पदोन्नति के लिए पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नती/पदस्थापना शासनादेश में दी गयी व्यवस्थानुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उप्र लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये है।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति की कार्यवाही उ.प्र. अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) में निहित प्राविधानानुसार शिक्षक के आनलाईन विद्यालय आवंटन एवं आदेश की कार्यवाही साफ्टवेयर के माध्यम से 06 जनवरी 2024 को अपरान्ह से सम्पादित की जायेगी। विद्यालय आवंटन की कार्यवाही प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया की अध्यक्षता में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया में अपरान्ह से कराया जाना निर्धारित है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खण्ड के शिक्षक / शिक्षिका, जो पदोन्नति सूची में सम्मिलित है, को सूचित करना सुनिश्चित करें।
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments