बलिया के इस खेल महोत्सव में देखते ही बन रहा खिलाड़ियों का उत्साह
Ballia News : गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव के अंतर्गत न्याय पंचायत दौलतपुर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन अन्नू राय बाबा इंटर कॉलेज चौरा, न्याय पंचायत लक्ष्मणपुर व सोहांव की खेल प्रतियोगिता का आयोजन सेवा संघ इंटर कॉलेज सोहांव तथा नारायनपुर एवं सरयां का आयोजन उजियार के खेल मैदान में किया गया।
फेफना खेल महोत्सव के दूसरे दिन खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। तीनों आयोजन स्थल पर पूर्व खेल मंत्री ने न्याय पंचायत खेल का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कबड्डी व क्रिकेट के रोचक मुकाबले खेले गए। फुटबाल व वॉलीबाल में भी खिलाड़ियों ने हाथ आजमाए। विदित हो कि न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान विनोद सिंह, राजू सिंह, भरत राय, अक्षय कुमार राय, अंजनी राय, चंद्रमणि राय आदि उपस्थित रहे।
न्याय पंचायत खेल विजेता हुए सम्मानित
मंगलवार को हुई न्याय पंचायत चितबड़ागांव एवं न्याय पंचायत नरहीं के खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बुधवार को क्रमशः चितबड़ागांव व नरहीं के खेल मैदान पर पुरस्कृत किया गया। चितबड़गांव में चेयरमैन अमरजीत सिंह व मोतीचंद गुप्ता तथा नरहीं में ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान व पवन कुमार राय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। गड़वार ब्लॉक की चार न्याय पंचायत खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बृहस्पतिवार को लिया जायेगा।
Comments