शिक्षक पुत्री शिवांगी चतुर्वेदी ने बढ़ाया बलिया का मान, NEET परीक्षा में झटके 660 अंक
Ballia News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2023 का परीक्षा परिणाम शिवांगी चतुर्वेदी को खुशियों से लवरेज कर गया। 720 में 660 अंक अर्जित कर सामान्य वर्ग में 2400वां रैंक लाकर शिवांगी ने पनी मेधा का परचम लहराया है।
यह भी पढ़ें : NEET UG 2023 परीक्षा परिणाम : शिक्षिका पुत्र केतन ने बढ़ाया बलिया का मान, खुशी की लहर
बलीपुर निवासी शिक्षक पिता संतोष चतुर्वेदी और शिक्षामित्र मां रेखा चतुर्वेदी की पुत्री शिवांगी चतुर्वेदी शुरू से ही कुशाग्र वुद्धि की छात्रा है। लक्ष्य के प्रति हमेशा संजीदा रहने वाली शिवांगी का सपना डाक्टर बनकर देश सेवा करने का है, जिसके लिए उन्होंने नीट की राह चुनी और सफलता हासिल की। शिवांगी बताती है कि सफलता का कोई शार्ट-कट रास्ता नहीं होता, उसके लिए लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से मेहनत करनी होती है। शिवांगी ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दी। शिवांगी के माता-पिता की पोस्टिंग सीतापुर जिले में हैं।
Comments