बलिया DSO का औचक निरीक्षण : मिली खामियों पर एक्शन, अपात्रों के खिलाफ दिये यह निर्देश
Ballia News : जिलापूर्ति अधिकारी रामजतन यादव के नेतृत्व में खाद्य व रसद विभाग की टीम ने बुधवार खेजुरी, फिरोजपुर और बालूपुर की पांच कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया। राशन वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता परखने पहुंची टीम ने पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्ड धारकों की जानकारी ली तथा आयुष्मान कार्ड की प्रगति भी देखी। लेकिन संबंधित कोटेदारों द्वारा चालान प्रपत्र प्रस्तुत न करने से स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन नहीं हो सका।
इस पर डीएसओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के अंदर कारण स्पष्ट करने को कहा। वहीं पांच यूनिट से अधिक वाले कार्ड धारकों को प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की घटतौली स्वीकार नहीं की जायेगी, शिकायत मिलने पर जाचं कराकर विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मौके पर मौजूद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संजय कुमार यादव, सहायक पूर्ति निरीक्षक गुफरान राईन व अमित कुमार सिंह को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लाभार्थियों से फीड बैक लेने को कहा ताकि अपेक्षित सुधार संभव हो सके। वहीं ग्रामसभावार राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश भी दिया। सरकारी सेवारत, पेनशानभोगी या अपात्रों को स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड सरेंडर करने की सलाह दी। कहा कि जांच में मिले ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments