प्यार का ऐसा भूत : बलिया में मां-बाप के प्यार को चकनाचूर कर प्रेमी के साथ चली गई युवती

प्यार का ऐसा भूत : बलिया में मां-बाप के प्यार को चकनाचूर कर प्रेमी के साथ चली गई युवती

Ballia News : 'दिल के फैसले दिमाग से नहीं लिए जाते' यह पंक्ति भीमपुरा थाने में उस वक्त चरितार्थ हुई, जब मां-बाप के लाख समझाने के बाद भी बेटी उनकी आंखों के सामने ही प्रेमी के साथ कार में सवार होकर चली गयी। मां-बाप खुली आंखों में आंसू लिए अपनी उस लाडली को तब तक निहारते रहे, जब तक की वह उनकी आंखों से ओझल न हो गयी। फिर, दिल में गम का दर्द समेटे मां-बाप वापस घर लौट गये। 
 
भीमपुरा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती और युवक के बीच काफी दिन से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं थी। शुक्रवार को अचानक ही प्रेमी युगल गायब हो गए। लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत भीमपुरा थाने में की। उधर, सोमवार को प्रेमी जोड़ा सीधे न्यायालय से कोर्ट मैरिज का कागज लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी।
 
सूचना मिलते ही युवक-युवती के परिजन कुछ लोगों के साथ सोमवार को ही थाने पहुंचे। अपनों ने युवक-युवती को समझाने का पूरा पूरा प्रयास किया, लेकिन प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ जिन्दगी जीने की जिद पर अडिग रहे। युवती की मां यहां तक बोली 'बेटी तुमको पता भी नहीं होगा कि मैं तुमसे तब से प्यार करती हूं, जब आप इस दुनिया में भी नहीं आई थी। हमारी सारी उम्मीदें तुम पर ही टिकी है। मां अपनी बेटी को अपने साथ ले जाने की जिद करती रही, लेकिन बेटी ने मां की ममता को ताक पर रख दी और उनकी आंखों के सामने ही अपने प्रेमी के साथ कार में बैठकर रवाना हो गई। चूंकि दोनों बालिग थे, लिहाजा उन्हें अपनी जिंदगी का फैसला करने का अधिकार था। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video