बलिया में विद्यार्थी बोले - नि:स्वार्थ सेवा भाव आपसी सद्भाव का वाहक 

बलिया में विद्यार्थी बोले - नि:स्वार्थ सेवा भाव आपसी सद्भाव का वाहक 

सेवाभाव आत्मसंतोष का वाहक ही नहीं, बल्कि संपर्क में आने वाले लोगों के बीच भी अच्छाई के संदेश को स्वत: उजागर करते हुए समाज को नई दिशा व दशा देने का काम करता है। जैसे गुलाब को उपदेश देने की जरूरत नहीं होती, वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है। उसकी खुशबू ही उसका संदेश है। ठीक इसी तरह खूबसूरत लोग हमेशा दयावान नहीं होते, लेकिन दयावान लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं, यह सर्वविदित है। 
 
Ballia News : सामाजिक, आर्थिक सभी रूपों में सेवा भाव की अपनी अलग-अलग महत्ता है। बिना सेवा भाव के किसी भी पुनीत कार्य को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता। सेवा भाव के जरिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के साथ ही आम लोगों को भी उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। 
 
इसी को आधार मानकर दुबहर क्षेत्र के नगवा गांव निवासी सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी हर साल पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में जरूरतमंदों की सेवा करते है। रविवार को अखार ढाला पर आयोजित कार्यक्रम में निराश्रित एवं गरीब महिलाओं को वूलेन शाॅल ओढ़ाने के साथ ही बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि परोपकार एवं जरूरतमंदों की सेवा करना मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है। किसी की सेवा और मदद करने में उन्हें आलौकिक आनंद की अनुभूति होती है।
 
कहा कि प्रारंभिक शिक्षा से लेकर हमारे अंतिम काल तक सेवा ही एक मात्र ऐसा आभूषण है, जो जीवन को सार्थक सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाता है। बिना सेवा भाव विकसित किए मनुष्य जीवन को सफल नहीं बना सकता। हम सभी को चाहिए कि सेवा के इस महत्व को समझें और दूसरों को भी इस ओर जागरूक करने की पहल करें, क्योंकि असल में सेवा भाव आपसी सद्भाव का वाहक बनता है। जब हम एक-दूसरे के प्रति सेवा भाव रखते हैं, तब आपसी द्वेष की भावना स्वत: समाप्त हो जाती है और हम सभी मिलकर कामयाबी के पथ पर अग्रसर होते हैं। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। विश्वनाथ पांडेय, केके पाठक, डॉ सुरेशचंद्र प्रसाद, राकेश यादव, पन्नालाल गुप्ता, नितेश पाठक, विजय प्रकाश गुप्ता, जय गुप्ता, रणजीत सिंह, शिवजी गुप्ता, अन्नपूर्णानंद तिवारी, धीरज यादव, संजय जायसवाल, संतोष उपाध्याय, अश्वनी ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया : नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले से 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना...
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष