बलिया में राज्य स्तरीय TLM प्रतियोगिता : सहायक अध्यापिका रचना पाण्डेय प्रथम, निरमा को मिला दूसरा स्थान
Ballia News : राज्य हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश वाराणसी तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवा इनार बलिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता (TLM COMPETITION) 2023-2024 का आयोजन डायट बलिया के प्रेक्षागृह में किया गया। इसमें बलिया के राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों/प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के न्यायिक मंडल में डॉ. रामसरन यादव (सहायक आचार्य, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया), डॉ. शिव जी गुप्ता (सहायक आचार्य हीरानंद पीजी कॉलेज रसड़ा बलिया), डॉ सुमित कुमार भास्कर (प्रवक्ता, डायट बलिया), डॉ मोहम्मद अशफाक (प्रवक्ता) जानू राम (प्रवक्ता), श्रीमती संगीता यादव (प्रवक्ता) तथा प्राचार्य के प्रतिनिधि के रूप में रामयश योगी (प्रवक्ता) उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में विभिन्न मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें श्रीमती रचना पाण्डेय (सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वसुधरपाह) को प्रथम तथा श्रीमती निरमा (सहायक अध्यापक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रसड़ा, बलिया) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. सुमित कुमार भास्कर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ ही आगामी प्रतियोगिता में और उर्जापूर्वक प्रतिभाग करने का अनुरोध किया।
प्रतियोगिता में देवेंद्र कुमार सिंह (प्रवक्ता), अनुराग यादव (प्रवक्ता), अविनाश कुमार सिंह (प्रवक्ता), रामप्रकाश (प्रवक्ता), रवि रंजन खरे (प्रवक्ता), सुश्री शाइस्ता अंजुम (प्रवक्ता), भानु प्रताप सिंह (प्रवक्ता), अभिनेश कुमार सिंह, राजेश गौड़, दिवाकर सिंह, रामाकांत सिंह इत्यादि कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Comments