बलिया : चौकी इंचार्ज पर भारी पड़ी लापरवाही, एसपी ने किया सस्पेंड
Ballia News : पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जापलिनगंज चौकी इंचार्ज रामानुज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन पर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत जापलिनगंज चौकी पर सुबह करीब 7.30 बजे एक मकान से लगभग पांच लाख रूपये की चोरी की सूचना पीड़ित ने दी। आरोप है कि उप निरीक्षक रामानुज ने चोरी के संबंध में उच्चाधिकारियों को न तो सूचित किया, न ही समयबद्ध तरीके से एफएसएल टीम बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पीड़ित से तहरीर प्राप्त करने के बावजूद लगभग 10 घण्टे का समय बीत जाने के बाद भी प्रकरण में अभियोग पंजीकृत न कराना, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता है। यह अक्षम्य है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments