बलिया : बेटी की लाश देख बिलखने लगे परिजन, बड़ी होनहार छात्रा थी वह
On
Ballia News : दुबहर स्थित जनेश्वर सेतु के नीचे बुधवार की शाम मिली युवती की लाश की शिनाख्त हो गयी है। वह दो दिन पहले मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई थी। गुरुवार को जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने युवती की पहचान पायल पटेल (निवासी : काशीपुर, कोतवाली बलिया) के रूप में की।
गौरतलब हो कि बुधवार की शाम एक युवती की लाश लावारिश हालत में जनेश्वर सेतु के नीचे मिली थी। दुबहर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गुरूवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने युवती की शिनाख्त पायल पटेल के रूप में की।
सतनी सराय पुलिस चौकी प्रभारी राजीव राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह मां की डांट से नाराज होकर पायल घर से निकल गई थी। इसकी सूचना परिजनों ने शाम को पुलिस को दी थी। यही नहीं, युवती की फोटो लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर खोजबीन भी की गई थी। पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी।
चौकी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की शाम दुबहर थाने से जनेश्वर मिश्र सेतु के पास युवती की लाश मिलने के बाद हुलिया के आधार पर परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया। लाश की शिनाख्त संजय पटेल ने अपनी बेटी पायल के रूप में की। बेटी की लाश देख पिता व अन्य परिजन रोने बिलखने लगे। पायल बड़ी होनहार छात्रा थी।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments