Ballia में दुर्गापूजा व दशहरा : पूजा कमेटियों के साथ बैठक में एसडीएम ने दिये यह सुझाव
सिकंदरपुर, बलिया : दुर्गापूजा व दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तथा आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने को लेकर शुक्रवार की शाम सिकंदरपुर तहसील के सभागार में आयोजित बैठक में दिशा निर्देश दिया गया। उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि समस्त कमेटियां पंडाल के आसपास अपने वालंटियर तैनात कर सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी। अगर कोई गंभीर बात होती है तो तत्काल प्रशासन को सूचना देंगे। इस दौरान कमेटी के लोगों द्वारा बिजली, पानी व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग की गई।
उपजिलाधिकारी नें कहा कि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे दुर्गापूजा मेला 24 अक्टूबर (दशहरा) तथा 25 अक्टूबर को विसर्जन है। उन्होंने त्यौहार के दौरान सभी पंडालों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करने तथा बाल्टी में बालू रखने की बात कही। कहा कि त्यौहार के दौरान काफी भीड़ रहती है, इसलिए शांति व्यस्था को बनाए रखने के लिए वालंटियर की तैनाती करने की कमेटियों को सलाह दी।
साथ ही पूजा के दौरान साउंड की डिसेबल को नियंत्रण करके रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि त्यौहार में कुल 9 मूर्तियां पंडालों में बिठाई जाएंगी तथा विसर्जन के दिन निर्धारित मार्ग व समय का विशेष ध्यान रखना है। नियम तथा परम्परा से हट कर कोई काम न हो। कोई ऐसा काम न करें, जिससे किसी को ठेस पहुंचे। कहा कि मेले में भीड़ व महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर पूरी रात पुलिस की स्पेशल ड्यूटी रहेगी। इस दौरान सीओ भूषण वर्मा, नायब तहसीलदार सीपी यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष शिव मूर्ति तिवारी, नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल, जीतन पांडेय, प्रयाग चौहान, बजरंगी चौहान, जितेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
अतुल राय
Comments