बलिया : श्मशान में घोटाला ! डीएम ने मांगी रिपोर्ट
बांसडीह, बलिया। नगर पंचायत बांसडीह अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने डीएम को पत्रक देकर कस्बे के देवरिया मौजा स्थित श्मशान के निर्माण में भारी धांधली कर शासकीय धन के गबन का गंभीर आरोप लगाया है। वर्तमान अध्यक्ष ने पूर्व ठेकेदार, ईओ व तत्कालीन अध्यक्ष पर बिना निर्माण व आपूर्ति किये ही सात लाख 76 हजार एक सौ पैतालीस रुपए आहरित करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वर्ष 2015 में मेरे कार्यकाल में ही इस श्मशान का निर्माण शुरू हुआ , शासन से दूसरी किस्त की मांग भी की गई थी। लेकिन शासन को धोखा में रख कर नये शमसान के लिए अंत्येष्टि योजना से पैसा मंगवाकर गबन कर लिया गया हैं। उन्होंने ने पुट्टी के लिए 53726 रूपया, रंगाई पुताई के लिए 39012, समरसेबल साठ हजार, टंकी दस हजार, बिजली के लिए चालीस हजार,पानी कनेक्शन तीस हजार, शौचालय निर्माण 41 हजार व इटरलाकिंग गिट्टी एक लाख 82 हजार, इंटरलाकिंग रबर गोल्ड में तीन लाख 19 हजार के गबन करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। डीएम ने ईओ को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया है। इस संबंध में ईओ आशुतोष ओझा ने बताया कि भुगतान संबंधित पत्रवाली सचिव से मांगी गई है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।
विजय कुमार गुप्ता
Comments