20 दिसम्बर को अखिल भारतीय हड़ताल पर रहेंगे सेल्स प्रमोशन कर्मचारी, ये है मांगें
Ballia News : सेल्स प्रमोशन कर्मचारी (सेवा की स्थिति) अधिनियम, 1976 के तहत परिभाषित उद्योग में काम करने वाले देश के सभी सेल्स प्रमोशन कर्मचारी (दवा प्रतिनिधि) 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 20 दिसंबर, 2023 को एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। यूपी एम एस आर ए के सचिव आलोक मिश्र ने बताया कि दवा प्रतिनिधियों की 5 मांगें केंद्र सरकार तथा 3 दवा कम्पनी के मालिकों से है।
केंद्र सरकार से मांग
1. बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 की रक्षा करें।
2. बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बनाएं।
3. सरकारी अस्पतालों, संस्थानों में दवा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर सभी प्रतिबंध हटाएं और उनके काम करने के अधिकार को सुनिश्चित करें।
4. दवा की कीमतें कम करें।
5. दवा और चिकित्सा उपकरणों से जीएसटी हटाया जाय।
नियोक्ताओं से मांग
1. बिक्री के आधार पर दवा प्रतिनिधियों का उत्पीड़न बंद करें।
2. ट्रैकिंग और सर्विलांस से गोपनीयता में दखल देना बंद करें।
3. कार्यस्थलों में निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित करें।
Comments